अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
बाजार में बुधवार को 1300 अंकों की जबरदस्त रैली के बाद 200 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिली। हालांकि यह गिरावट डराने वाली नहीं है। तकनीकी तौर पर ट्रेंड अब भी मजबूत है क्योंकि निफ्टी का 10 DEMA 25,800 और 20 DEMA 25,600 पर है। इसका मतलब 25,600 जब तक ना टूटे ट्रेंड बरकरार है। अगर आपने 24,800 पर लिया है तो आप 25,600 तक का डीप SL रख सकते हैं, लेकिन अगर आप स्विंग ट्रेडर हैं तो 25,800 का क्लोजिंग बेसिस का SL रखें।
एक रिस्क अब खुल रहा है, नतीजों के दूसरे भाग का। कल जैसे बंधन बैंक के नतीजे हर पैमाने पर कमजोर हैं। FIIs की भी कैश और फ्यूचर्स में बिकवाली दोबारा शुरू हुई है, लेकिन बाजार का ट्रेंड बदल चुका है और ये ट्रेंड पॉजिटिव है। जब तक 10 और 20 DEMA के ऊपर हैं, टेक्सचर 'गिरावट में खरीदारी' का है। अगर कल जैसे 2-3 सेशंस और हुए तब नजरिया बदल सकता है।
बाजार: आज के संकेत
आज खुलते ही 3-4 बड़े नतीजों का रिएक्शन दिखेगा। सबसे ज्यादा दिल खुश करने वाली बात: FMCG कंपनियों के शानदार नतीजे। ITC के नतीजे काफी अच्छे हैं, शेयर में वैल्युएशन कम्फर्ट है। यूनाइटेड स्पिरिट्स ने भी बहुत समय बाद अच्छे नतीजे दिए। पिडिलाइट के भी ऑपरेशनल नतीजे अच्छे हैं, खास कर वॉल्यूम ग्रोथ। डाबर के नतीजे थोड़े फीके हैं लेकिन निराशाजनक नहीं कहा जा सकता। डाबर की भी कमेंट्री काफी बढ़िया है सिर्फ बंधन बैंक के नतीजे खराब हैं । लेकिन बंधन बैंक इसलिए प्राइवेट बैंकों में सबसे सस्ता है। ये भी हो सकता है कि शुरुआती गिरावट के बाद बंधन रिकवर हो जाए। आज नतीजों के लिहाज से काफी बड़ा दिन है। आज एक बड़ा Lenskart का IPO खुल रहा है। Lenskart के वैल्युएशंस को लेकर बहुत ज्यादा ट्रोलिंग हो रही है, लेकिन 1 से 1 बड़े नामों ने एंकर बुक में बड़ा पैसा लगाया है।
बाजार: अब क्या हो रणनीति?
निफ्टी में 24,611 से 26,054 की क्लोज टू क्लोज रैली हुई। इसका मतलब कुल रैली 1443 अंकों की हुई। पहला retracement आता है 33% करेक्शन पर, वो लेवल आता है करीब-करीब 25,573 पर
और वहीं पर निफ्टी का 20 DEMA भी है। तो अगर यहां तक भी गिर कर हम संभल जाएं तो कोई रिस्क नहीं है, लेकिन इसके नीचे फिर एक रिस्क रहता है बड़ी करेक्शन का। निफ्टी अब भी कमजोर नहीं है, सिर्फ 1 दिन ही गिरा है और कल भी मार्केट ब्रेड्थ ठीक-ठाक थी। मिडकैप इंडेक्स कल करीब-करीब हरे निशान में बंद हुआ था। अब भी चनिंदा शेयरों में आपको अच्छे स्विंग मिल रहे हैं। अगर निफ्टी से डर लग रहा है तो चनिंदा शेयरों में रहिए। एक रिस्क खुला है FIIs की बड़ी वाली बिकवाली फिर शुरू होने का। FIIs ने 2 दिन से कैश और फ्यूचर्स में बड़ी बिकवाली की हैकल कैश और फ्यूचर्स में मिलाकर 9,000 Cr की बिकवाली है। कुछ समय के लिए बैंक निफ्टी से दूर रहें। क्योंकि अगर FII बिकवाली बढ़ी तो ICICI बैंक और HDFC बैंक गिर सकते हैं।
निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट 25,750-25,800 (10 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,650-25,750 (ऑप्शंस जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 25,950-26,000 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 26,050-26,150 पर है। लॉन्ग सौदों पर क्लोजिंग बेसिस पर 25,800 का SL रखें। खरीदारी का जोन 25,800-25,850 पर इसके लिए SL 25,750 पर लगाए।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
कल बैंक निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ है। लगातार चर्चा हुई है कि बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग से अब बचना चाहिए। बैंक निफ्टी की जगह individual शेयरों पर फोकस करें। अगर बाजार गिरा तो बैंक निफ्टी ज्यादा गिरेगा। अगर बाजार चला तो शायद बैंक निफ्टी अब कम चलेगा
सपोर्ट 57,600-57,800 पर है जबकि रजिस्टेंस 58,300-58,500 पर ।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।