Credit Cards

Gainers & losers: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, 15 अक्टूबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Angel One चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 शानदार रही। इसका असर आज एंजेल वन के शेयरों पर भी दिखा। आज यह शेयर 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। सितंबर तिमाही में एंजेल वन का रेवेन्यू सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़कर 1514.7 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 39 फीसदी उछलकर 423 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

अपडेटेड Oct 15, 2024 पर 4:50 PM
Story continues below Advertisement
Gainers & losers: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए।

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि निफ्टी बैंक निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1% की बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, ऑटो, एनर्जी शेयरों पर दबाव रहा जबकि रियल्टी, PSE, FMCG शेयरों में खरीदारी रही। फार्मा, IT इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 152.93 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 81,820.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 70.60 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 25,057.35 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Angel One | CMP: Rs 3,210 | चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 शानदार रही। इसका असर आज एंजेल वन के शेयरों पर भी दिखा। आज यह शेयर 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। सितंबर तिमाही में एंजेल वन का रेवेन्यू सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़कर 1514.7 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 39 फीसदी उछलकर 423 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA भी इस दौरान 51.5 फीसदी उछलकर 671.9 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 2.10 फीसदी बढ़कर 44.4 फीसदी पर पहुंच गया।

Ramkrishna Forgings | CMP: Rs 1,048 | ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने रामकृष्ण फॉर्जिंग पर "Buy" कॉल दी है और शेयर के लिए 1500 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के अच्छे नतीजों की उम्मीद बढ़ी है। EV के बढ़ते बाजार का फायदा होगा। साथ ही एल्युमीनियम फॉर्जिंग में अच्छी ग्रोथ नजर आ रही है। ACIL, मल्टीटेक ऑटो और JMT ऑटो से योगदान बढ़ रहा है। FY25-27e के दौरान 22% रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है।


Sunteck Realty | CMP: Rs 596.8 | आज शेयर में 7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया। प्री-सेल्स में कंपनी की बिक्री 520 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है।

SpiceJet | CMP: Rs 66.4 | DGCA ने स्पाइसजेट को बड़ी राहत दी है। सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली स्पाइसजेट को डीजीसीए पर अपनी बढ़ी हुई निगरानी हटा ली है। यह फैसला एक महीने के भीतर कई निरीक्षणों के बाद लिया गया है। डीजीसीए ने स्पाइसजेट को 13 सितंबर 2024 को हाई लेवल की निगरानी के तहत रखा था।

JSW Infrastructure | CMP: Rs 323.3 | JSW Infrastructure का शेयर आज 3 फीसदी की बढ़त के साथ बं हुआ। नुवामा ने ने स्टॉक पर 'Buy' रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 390 रुपये का लक्ष्य दिया है। जो मौजूदा स्तर से 22 फीसदी की अपसाइड दिखा सकता है।

Wipro | CMP: Rs 532.7| विप्रो के शेयर में मुनाफावसूली के कारण गिरावट आई, क्योंकि निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बेच दी। इसके अतिरिक्त विप्रो को 17 अक्टूबर को अपनी दूसरी तिमाही की आय की रिपोर्ट करने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने अपने प्री-अर्निंग नोट में कहा कि आईटी प्लेयर को नए सौदों में तेजी से लाभ मिलने के कारण लगभग 1.2 प्रतिशत की क्रमिक राजस्व वृद्धि दर्ज करने की संभावना है। हालांकि, कुछ का अनुमान है कि विप्रो का राजस्व साल दर साल आधार पर 3% गिर सकता है

DB Corp | CMP: Rs 315.5 | Q2 नतीजों के ऐलान के बाद शेयर आज 7 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। दरअसल कंपनी का मुनाफा `100 करोड़ रुपये से घटकर `82.5 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 586 करोड़ रुपये से घटकर `560 करोड़ रुपये पर रही। `5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया।

HDFC Life | CMP: Rs 714.1 | साल-दर-साल आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 15 फीसदी की बढ़त के साथ 433 करोड़ रुपये रहा जबकि नेट प्रीमियम आय `14756 करोड़ रुपये से बढ़कर `16,570 करोड़ रुपये पर रहा। 30 सितंबर तक सॉल्वेंसी रेश्यो 181% पर रहा। नतीजों के बाद शेयर 4 फीसदी गिरकर बंद हुआ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।