Credit Cards

Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन मार्केट लाल रहा। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई 14 फीसदी से अधिक नीचे बने हुए हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों से इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बना?

अपडेटेड Mar 13, 2025 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200.85 प्वाइंट्स यानी 0.27% फिसलकर 73828.91 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.33% यानी 73.30 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22397.20 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज मार्केट में बिकवाली का काफी दबाव देखने को मिला। होली के चलते 14 मार्च को स्टॉक मार्केट बंद है तो आज इस हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन रहा। आज ग्रीन शुरुआत के बाद घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 रेड जोन में बंद हुए हैं। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200.85 प्वाइंट्स यानी 0.27% फिसलकर 73828.91 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.33% यानी 73.30 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22397.20 पर बंद हुआ है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

इन शेयरों में आई जोरदार तेजी

HPL ELectric । मौजूदा भाव: ₹386.95 (+4.79%)

₹370 करोड़ का अहम ऑर्डर मिलने पर एचपीएल इलेक्ट्रिक के शेयर आज रॉकेट बन गए और इंट्रा-डे में 9.41% उछलकर ₹404.00 पर पहुंच गए।


TATA Steel । मौजूदा भाव: ₹150.85 (+0.37%)

ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने टाटा स्टील का टारगेट प्राइस बढ़ाया तो टाटा स्टील के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.13% उछलकर ₹153.50 पर पहुंच गए। ब्रोकरेज फर्म ने इसकी ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस बढ़ाकर 180 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी की यूरोपीय कारोबार से कमाई बढ़ सकती है। इसके अलावा हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर में हाल में हुए मार्केटिंग इवेंट के दौरान इस स्टॉक में निवेशकों की बढ़ती रुचि दिखी।

MTNL । मौजूदा भाव: ₹48.78 (+12.55%)

संपत्तियां बेचकर एमटीएनएल ने करीब ₹2500 करोड़ कमाए हैं। आने वाले दिनों में एसेट मोनेटाइजेशन की रफ्तार और बढ़ेगी। इसके चलते एमटीएनएल के शेयर रॉकेट बन गए और आज इंट्रा-डे में 18.37% उछलकर ₹51.30 पर पहुंच गया था।

Kolte-Patil Developers । मौजूदा भाव: ₹347.15 (+2.53%)

ब्लैकस्टोन ने प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स में ₹1800 करोड़ में 14.3% हिस्सेदारी हासिल की और अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफ का ऐलान किया तो शेयर भाव इंट्रा-डे में 4.81% उछलकर ₹354.90 पर पहुंच गए।

SBI । मौजूदा भाव: ₹727.75 (+0.67%)

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई आज सेंसेक्स का टॉप गेनर है। एसबीआई ने एआई, ई-कॉमर्स और फिनटेक की प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के लिए एक खास यूनिट बनाया तो शेयर इंट्रा-डे में 1.18% उछलकर ₹731.45 पर पहुंच गए। यह प्रोजेक्ट एक साल के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

इन शेयरों पर दिखा दबाव

HDFC AMC । मौजूदा भाव: ₹3723.45 (-1.11%)

एसआईपी में निवेश तीन महीने के निचले स्तर पर आया तो एचडीएफसी एएमसी के शेयर भी इस खुलासे पर आज इंट्रा-डे में 2.66% टूटकर ₹3665.00 पर आ गए।

PB Fintech । मौजूदा भाव: ₹1327.80 (-5.44%)

पीबी फिनेटक ने जब से अपने हेल्थकेयर इकाई में ₹696 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव पेश किया है, शेयरों में बिकवाली का दबाव बढ़ गया है। लगातार दो दिनों में यह करीब 10% टूट गया। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 6.60% फिसलकर ₹1319.00 तक आ गया था

Nazara Tech । मौजूदा भाव: ₹932.00 (-0.61%)

सीओओ (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) सुधीर कामत के इस्तीफे पर नजारा टेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.36% टूटकर ₹924.95 पर आ गए थे।

Zomato । मौजूदा भाव: ₹201.40 (-1.97%)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रैपिडो अब फूड डिलीवरी सर्विस शुरू कर सकती है जिसका झटका जोमैटो के शेयरों पर दिखा और आज सेंसेक्स का यह टॉप लूजर है। जोमैटो के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.53% टूटकर ₹200.25 पर आ गए।

Bharat Forge । मौजूदा भाव: ₹1039.50 (-4.91%)

अमेरिका की ईपीए ने गाड़ियों के उत्सर्जन से जुड़े मानकों पर फिर से विचार करने की योजना का ऐलान किया तो भारत फोर्जे के शेयर इंट्रा-डे में 5.59% टूटकर ₹1032.00 पर आ गए। अमेरिका कंपनी के लिए कितना अहम है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इसके स्टैंडएलोन रेवेन्यू का 15 फीसदी और कंसालिडेटेड रेवेन्यू का 8 फीसदी अमेरिकी क्लास 8 ट्रक सेगमेंट से आता है।

(सभी स्टॉक्स के भाव भाव बीएसई से)

PB Fintech Share Price: निवेशकों को नहीं भाया प्लान! दो दिन में 10% टूटे शेयर

Nazara Tech Shares: COO का इस्तीफा, 1% से अधिक टूट गए शेयर

एसेट मोनेटाइजेशन की रफ्तार तेज, BSNL और MTNL को मिले 13,000 करोड़ रुपए

SIP में घटा निवेश तो HDFC AMC को लगा झटका, बिकवाली के दबाव में 2% से अधिक टूट गए शेयर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।