Credit Cards

Nazara Tech Shares: COO का इस्तीफा, 1% से अधिक टूट गए शेयर

Nazara Tech Shares: अक्टूबर 2022 में जब देश की सबसे पुरानी गेमिंग कंपनियों में शुमार नजारा टेक में लीडरशिप में बड़े बदलाव हो रहे थे, तो उस समय सुधीर कामत इसके सीओओ बने। अब करीब ढाई साल बाद सुधीर ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया तो शेयरों को शॉक लगा और आज इंट्रा-डे में ये 1 फीसदी से अधिक फिसल गए। जानिए कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है?

अपडेटेड Mar 13, 2025 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
Nazara Tech Shares: गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा टेक के सीओओ (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) सुधीर कामत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Nazara Tech Shares: गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा टेक के सीओओ (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) सुधीर कामत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसका झटका शेयरों पर भी दिख रहा है और इंट्रा-डे में आज यह एक फीसदी से अधिक टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी से गिरावट संभली लेकिन अब भी यह काफी दबाव में है। करीब ढाई साल तक कंपनी से जुड़े रहने के बाद 1 अप्रैल से सुधीर कामत कंपनी के सीओओ नहीं रह जाएगें। इस खुलासे पर बीएसई पर इसके शेयर आज 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 932.00  रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 1.36 फीसदी फिसलकर 924.95 रुपये तक आ गया था।

Nazara Tech के सीओओ क्यों छोड़ रहे हैं कंपनी?

सुधीर कामत अक्टूबर 2022 में नजारा टेक के सीओओ बने थे। उन्हें यह जिम्मेदारी ऐसे समय में मिली थी, जब देश की सबसे पुरानी गेमिंग कंपनियों में शुमार नजारा टेक में लीडरशिप में बड़े बदलाव हो रहे थे। साढ़े सात साल तक पद पर रहने के बाद सीईओ मनीष अग्रवाल ने इस्तीफा दिया था और उनके बाद कंपनी के फाउंडर Nitish Mittersain सीईओ बने थे। नजारा के पहले सुधीर ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर Sparskills Technologies शुरू किया था जिसने ऑनलाइन पोकर प्लेटफॉर्म 9stacks शुरू किया था। वह मैकिंसी (McKinsey), सन ग्रुप प्राइवेट इक्विटी (Sun Group Private Equity) और सुंटेरा एनर्जी (Suntera Energy) में भी काम कर चुके हैं। अब वह नजारा टेक से भी निकल रहे हैं और कंपनी का कहना है कि उन्होंने अपने परिवार से साथ होमटाउन दिल्ली में अधिक समय बिताने के लिए इस्तीफा दिया है।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

नजारा टेक के शेयरों ने पिछले साल चार ही महीने में फटाफट 90 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया था। पिछले साल 27 मई 2024 को यह 590.85 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से चार ही महीने में यह 90 फीसदी से अधिक उछलकर 19 सितंबर 2024 को 1124.15 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 17 फीसदी डाउनसाइड है।

नजारा टेक का नया दांव, ओपनप्ले की 94.85% हिस्सेदारी पोकरबाजी की पैरेंट कंपनी मूनशाइन को बेची

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।