नई और यूज्ड कार खरीदने-बेचने के प्लेटफॉर्म कारट्रेड टेक के शेयरों में 27 नंवबर को दिन में 5 प्रतिशत तक की गिरावट दिखी। बीएसई पर शेयर 3005 रुपये के लो तक गया। दरअसल कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपनी कॉम्पिटीटर CarDekho की खरीद नहीं करने वाली है। दोनों पक्ष बातचीत बंद करने पर सहमत हो गए हैं। इस साल नवंबर की शुरुआत में, CarTrade ने उन रिपोर्ट्स को कन्फर्म किया था, जिनमें कहा गया था कि वह CarDekho को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है।
डील 1.2 अरब डॉलर से ज्यादा की रह सकती है। CarDekho की पेरेंट कंपनी गिरनार सॉफ्टवेयर है। लेकिन अब 27 नवंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में, CarTrade Tech ने कहा कि दोनों कंपनियों ने आपसी सहमति से प्रपोज्ड ट्रांजेक्शन को आगे न बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा कि उसका फोकस फिलहाल अपनी मौजूदा प्रॉपर्टीज- CarWale, BikeWale, OLX India और Shriram Automall को बढ़ाने पर रहेगा। CarTrade का मानना है कि उसके मौजूदा बिजेनेस के फंडामेंटल्स मजबूत हैं। कंपनी ने यह भी कहा है कि वह आगे भी स्ट्रैटेजिक अपॉर्च्युनिटीज पर नजर रखेगी।
CarTrade Tech शेयर की कीमत 6 महीनों में डबल
CarTrade Tech का मार्केट कैप 14500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। शेयर की कीमत 6 महीनों में डबल हो चुकी है। एक महीने में यह 14 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी साल 2021 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। इसका 2,998.51 करोड़ रुपये का आईपीओ 20.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
अक्टूबर महीने के आखिर में ब्रोकरेज नोमुरा ने शेयर के लिए "न्यूट्रल" रेटिंग के साथ ₹3,021 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी में हेल्दी ग्रोथ की रफ्तार बनी हुई है। वैल्यूएशंस अच्छी हैं।
जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में CarTrade Tech का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 76.25 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 28.69 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 237.72 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 74.46 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।