SEBI News : SEBI की कैश मार्केट में मार्जिन घटाने की योजना है। इसका मकसद कैश मार्केट के वॉल्यूम बढ़ाना है। यह प्रस्ताव एडवाइजरी कमिटी के सामने रखा गया है। मनीकंट्रोल की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक SEBI का कैश मार्केट में वॉल्यूम बढ़ाने पर जोर है। इसके चलते कैश मार्केट में मार्जिन घटेंगे। SEBI मार्जिन घटाने पर विचार कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, SEBI ने पहले सभी बाजार स्टेकहोल्डर्स यानी ब्रोकर्स, क्लीयरिंग कॉर्पोरेशंस और अन्य संस्थानों से इस मुद्दे पर सुझाव और इनपुट मांगे थे। इन सुझावों के आधार पर सेबी अब इस प्रस्ताव पर आगे विचार कर रहा है। मनीकंट्रोल को मिली एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक कैश मार्केट में मार्जिन घटाने का प्रस्ताव SEBI एडवाइजरी कमिटी के सामने रखा गया है।
मार्जिन नियमों में ढील से ट्रेडिंग वॉल्यूम में बढ़त की उम्मीद
एक्सपर्ट्स का मानना है कि मार्जिन नियमों में ढील से ट्रेडिंग वॉल्यूम में बढ़त देखने को मिल सकती, बाजार में नकदी का प्रवाह बढ़ सकता है,रिटेल और छोटे निवेशकों को बेहतर सुविधा जैसे फायदे देखने को मिल सकते हैं। SEBI इस पर जल्द ही अंतिम फैसला ले सकता है, जिसके बाद कैश मार्केट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
कैश मार्केट में मार्जिन घटाने को लेकर समीक्षा जारी
कैश मार्केट में मार्जिन घटाने को लेकर SEBI की ओर से समीक्षा जारी है। इस पर SEBI कमिटी ने क्लीयरिंग कॉर्पोरेशंस के साथ चर्चा की है। SEBI कमिटी ने ब्रोकर्स के साथ भी चर्चा की है। सेबी का कैश मार्केट में मार्जिन घटाने और संतुलित मार्जिन रखने पर जोर है। कमिटी इस समय क्लीयरिंग कॉर्पोरेशंस, ब्रोकरेज कंपनियों, अन्य बाजार भागीदारों के साथ लगातार चर्चा कर रही है ताकि मार्जिन में कमी करते हुए रिस्क मैनेजमेंट भी मजबूत बना रहे।