Gas Companies Stocks: सस्ते भाव पर सरकार से 20% कम गैस मिलने पर सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। दरअसल, सरकार ने CGD कंपनियों के लिए गैस आवंटन घटाया है। 16 अक्टूबर से ट्रांसपोर्ट CNG आवंटन 20 फीसदी तक घटाया गया है। आवंटन घटने से कंपनियों के मुनाफे पर असर संभव है। IGL और MGL 14% से ज्यादा टूटे है। साथ ही गुजरात गैस में भी दबाव बना है। सुबह 10.35 बजे के आसपास इंदप्रस्थ गैस (IGL) का शेयर एनएसई पर 57.50 रुपये यानी 11.42% की गिरावट के साथ 446.70 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं महानगर गैस (MGL) का शेयर 14% से ज्यादा की गिरावट के साथ 1510 रुपये के आसपास नजर आ रहे है।