Diwali 2025: इस साल दिवाली की तारीख को लेकर हर कोई भ्रम में है। यही भ्रम देश के स्टॉक एक्सचेंज में भी है, क्योंकि स्टॉक एक्सचेंज में नए संवत की शुरुआत के शुभ अवसर पर हर साल एक घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया जाता है। देश के बहुत से निवेशक मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र का बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनका मानना है कि शेयर बाजार इस दिन जिस निशान में बंद होता है, वो पूरे साल की तस्वीर होती है। यानी इस विशेष सत्र में बाजार का तेजी के दायरे में बंद होना निवेशकों को ट्रेडर्स के लिए बाजार में पूरे साल तेजी बने रहने का संकेत होता है। जबकि, मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार का लाल निशान में बंद होना नकारात्मक संकेत होता है। चलिए जानते हैं इस साल देश के दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दिवाली की छुट्टी के लिए किस दिन बंद रहेंगे और मुहूर्त ट्रेडिंग का एक घंटे का विशेष सत्र किस दिन होगा।