Get App

Experts views : निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव, शॉर्ट टर्म में बाजार में और तेजी आने की संभावना

Market trend : अच्छे ग्लोबल संकेतों और भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता को लेकर बने नए उत्साह के चलते घरेलू शेयर बाजारों में आज भी तेजी जारी रही। रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी और निजी बैंकिंग शेयरों में बड़े आधार पर बढ़त रही। वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में मांग में सुधार की उम्मीद, एफआईआई निवेश में तेजी के शुरुआती संकेत,अमेरिकी फेड की नरम नीति और डॉलर इंडेक्स में नरमी से बाजार में और तेजी आई

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 5:18 PM
Experts views : निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव, शॉर्ट टर्म में बाजार में और तेजी आने की संभावना
Market cues : वीकली चार्ट पर हायर टॉप और बॉटम जैसे बड़े स्तर का तेजी वाला पैटर्न बरकरार है और निफ्टी अब इस क्रम के नए हॉयर फॉर्मेशन के अनुरूप है

Stock market : सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज बाजार में दीवाली देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। रियल्टी,ऑटो और FMCG शेयरों में भी खरीदारी रही है। कंजम्पशन,बैंकिंग और इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। PSU बैंक इंडेक्स हल्की गिरावट पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 862 अंक चढ़कर 83,468 पर बंद हुआ है। निफ्टी 262 अंक चढ़कर 25,585 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 623 अंक चढ़कर 57,423 पर बंद हुआ है। मिडकैप 271 अंक चढ़कर 59,241 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। वहीं, निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में खरीदारी रही है। बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में बिकवाली रही है। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 26 पैसे मजबूत होकर 87.82 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि अच्छे ग्लोबल संकेतों और भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता को लेकर बने नए उत्साह के चलते घरेलू शेयर बाजारों में आज भी तेजी जारी रही। रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी और निजी बैंकिंग शेयरों में बड़े आधार पर बढ़त रही। वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में मांग में सुधार की उम्मीद, एफआईआई निवेश में तेजी के शुरुआती संकेत,अमेरिकी फेड की नरम नीति और डॉलर इंडेक्स में नरमी से बाजार में और तेजी आई।

रुपये में आई हालिया तेजी ने भी पॉजिटिव रुझान को और मजबूत किया है। हालांकि, शॉर्ट टर्म टेंड अच्छा लग रहा है। लेकिन टिकाऊ तेजी के लिए अर्निंग ग्रोथ के साफ संकेतों और ग्लोबल ट्रेड के मोर्चे से पॉजिटिव खबरों की जरूरत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें