Get App

LTIMindtree Q2 Results: हर शेयर पर 22 रुपये डिविडेंड देगी यह आईटी कंपनी, शुद्ध मुनाफा 12% बढ़ा

LTIMindtree Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि योग्य शेयरधारकों को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए हर शेयर पर 22 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 24 अक्टूबर तय की गई है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 6:07 PM
LTIMindtree Q2 Results: हर शेयर पर 22 रुपये डिविडेंड देगी यह आईटी कंपनी, शुद्ध मुनाफा 12% बढ़ा
LTIMindtree Shares: कंपनी का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 12% बढ़कर 1,401 करोड़ रुपये रहा

LTIMindtree Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि योग्य शेयरधारकों को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए हर शेयर पर 22 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 24 अक्टूबर तय की गई है।

रिकॉर्ड डेट के आधार पर ही कंपनी डिविडेंड के लिए योग्य शेयरधारकों की पहचान करती है। एलटीआईमाइंडट्री ने बताया कि शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान इसके ऐलान के 30 दिन के भीतर कर दिया जाएगा।

एलटीआईमाइंडट्री ने गुरुवार 16 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष के सितंबर तिमाही के नतीजों का भी ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 1,401 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,251 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 5.6 फीसदी बढ़कर 10,394.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,840.6 करोड़ रुपये रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें