Diwali 2025: त्योहार के मौके पर बाजार में मिलने वाले नकली, मिलावटी या खराब खाने-पीने का सामान बड़े पैमाने पर बाजार में मौजूद होता है। ये मिलावट खोया-मावा, पनीर या मिठाइ में देखने को मिलती है। त्योहार का मौका खुशियां मनाने, मिठाइयां खाने और त्योहार मनाने का होता है। लेकिन, खराब या मिलावटी मिठाई आदि खाने से कई बार लोगों की तबीयत खराब हो जाती है, जिससे रंग में भंग पड़ जाता है। इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर खराब या मिलावटी खोया, पनीर और मिठाई की शिकायत की जा सकेगी।