दिसंबर शुरू होते ही राजस्थान में भी ठंड का असर दिखने लगा है। सुबह और रात की ठिठुरन लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है। गुरुवार की सुबह अधिकांश जिले शीतलह की चपेट में नजर आए। सीकर के फतेहपुर और बीकानेर के लूणकरणसर में तापमान गिरकर 3.2°C तक पहुंच गया। सीकर, चूरू और झुंझुनूं में हालात और भी ज्यादा सर्द हैं, जहां लोग कड़ाके की ठंड से कांप रहे हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए कोल्डवेव का अलर्ट जारी किया है, जिससे ठंड और भी तीखी हो सकती है।
