Unnao Murder: पत्नी की हथौड़ा मार कर की हत्या, खुद ही पुलिस को दी जानकारी, फिर जो हुआ देख कर कांप गई सबकी रूह!

Unnao Murder: पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात राजेश का अपनी पत्नी सीमा से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। गुस्से में उसने हथौड़े से हमला कर उसकी जान ले ली। वारदात के बाद उसने पुलिस को कॉल कर बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह मौके से फरार हो गया

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 8:17 PM
Story continues below Advertisement
Unnao Murder: पत्नी की हथौड़ा मार कर की हत्या, खुद ही पुलिस को दी जानकारी (IMAGE- Meta AI)

उन्नाव जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पहले गुस्से में अपनी पत्नी की हथौड़े से हत्या कर दी और फिर खुद ही पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी। हालांकि, जब तक पुलिस पहुंची वह फरार हो गया। फिर अगले ही दिन उसका शव भी पेड़ से लटका मिला। घटना गंगाघाट थाना क्षेत्र के लालतखेड़ा गांव की है। आरोपी की पहचान राजेश के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात राजेश का अपनी पत्नी सीमा से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। गुस्से में उसने हथौड़े से हमला कर उसकी जान ले ली। वारदात के बाद उसने पुलिस को कॉल कर बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह मौके से फरार हो गया।

सीमा के घरवालों ने राजेश और उसके परिवार पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि राजेश फरार चल रहा था। गुरुवार सुबह गांववालों ने आम के पेड़ से लटकता हुआ राजेश का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।


पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक यादव ने बताया कि राजेश दहेज हत्या के मामले में वॉन्टेड था। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने आत्महत्या कर ली।

सीमा के पिता राम कुमार ने बताया कि राजेश शराब का आदी था और अक्सर दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था। दंपति के दो छोटे बेटे हैं- एक 5 साल का सार्थक और दूसरा 4 साल का नमन।

पत्नी की हत्या के दोषी पति को उम्रकैद

वहीं महाराष्ट्र में ठाणे जिले की एक अदालत ने एक व्यक्ति को 2020 में अपनी पत्नी की हत्या करने के जुर्म के लिए उम्रकैद की सजा सुनाई।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वी जी मोहिते ने बुधवार को 29 साल के आकाश मेघजी कटुवा को नवंबर 2020 में अपनी पत्नी लक्ष्मी कटुवा की हत्या के लिए दोषी ठहराया था और उस पर 10,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया।

कटुवा के खिलाफ कलवा पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई थी और घटना के तुरंत बाद गिरफ्तारी के बाद से ही वह हिरासत में है।

इस जोड़े की शादी अक्टूबर 2018 में हुई थी।

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर चली गोलियां, 4 महीने में तीसरी बार हुई फायरिंग

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।