Gensol Shares: एक महीने में आधा हो गया शेयर, 55% तक डूबी रकम, इस कारण भाग रहे निवेशक

Gensol Engineering Share Price: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। आज 17 मार्च को कंपनी के शेयरों में लगातार 5वें दिन लोअर सर्किट लगा। इसके साथ ही शेयर का भाव 249.15 रुपये के अपने नए लाइफटाइम लो पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। कुछ क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों ने हाल ही में कंपनी की लोन चुकाने की क्षमता पर चिंताएं जताई थी

अपडेटेड Mar 17, 2025 पर 12:14 PM
Story continues below Advertisement
Gensol Engineering Share Price: पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब 55 फीसदी की गिरावट आ चुकी है

Gensol Engineering Share Price: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। आज 17 मार्च को कंपनी के शेयरों में लगातार 5वें दिन लोअर सर्किट लगा। इसके साथ ही शेयर का भाव 249.15 रुपये के अपने नए लाइफटाइम लो पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। कुछ क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों ने हाल ही में कंपनी की लोन चुकाने में देरी और आंकड़ों में फर्जीवाड़े को लेकर गंभीर चिंताएं जताई थी। इन रिपोर्ट के बाद पिछले 24 फरवरी से यह शेयर लगातार गिर रहा है।

इस गिरावट को देखते हुए, BSE और NSE दोनों ने जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों को अपनी निगरानी सूची में डाल दिया है। शेयर को लॉन्ग-टर्म ASM (एडिशनल सर्विलांस मेजर) फ्रेमवर्क में रखा गया है। किसी शेयर में भारी उतार-चढ़ाव के के बारे में निवेशकों को सावधान करने के लिए एक्सचेंज, शेयरों को शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म ASM फ्रेमवर्क में रखते हैं।

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA और Care Ratings ने इस महीने की शुरुआत में Gensol के ₹2,050 करोड़ के कर्ज (को डिफॉल्ट स्टेटस में डाउनग्रेड कर दिया। इसमें 1,640 करोड़ रुपये लॉन्ग-टर्म और 400 करोड़ रुपये के शॉर्ट-टर्म कर्ज शामिल है। इसके बाद से ही जेनसोल के शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है।


जेनसोल के शेयरों में इस महीने अब तक 9 बार लोअर सर्किट लगा चुका है। सोमवार को भी शेयर 5% की अपनी लोअर सर्किट सीमा को छूकर 249.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब 55 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक यह शेयर करीब 67.73 फीसदी गिर चुका है। सिर्फ मार्च महीने में शेयर का भाव अब तक 53.49% तक टूट चुका है।

कंपनी के बोर्ड ने पिछले हफ्ते 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट और 600 रुपये तक की फंडिंग जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी। इसमें से 400 करोड़ रुपये फॉरेन करेंसी कनवर्टिबल बॉन्ड्स (FCCBs) से जुटाए जाएंगे और 199.99 करोड़ रुपये प्रमोटर जसविंदर कौर को 3.57 करोड़ वारंट जारी करके जुटाए जाएंगे।

इन वारंट्स को स्टॉक-स्पिल्ट के बाद 56 रुपये प्रति शेयर की दर से जारी किया जाएगा, जो मौजूदा मार्केट प्राइस के हिसाब से 113% के एक्स-स्प्लिट प्रीमियम को दिखाता है। इसके तीन दिन पहले कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में बताया था कि प्रमोटर्स 28 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Mobikwik Shares: मोबिक्विक का शेयर हुआ क्रैश, एक झटके में 15% टूटा भाव, इस कारण आई बड़ी गिरावट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Mar 17, 2025 12:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।