Credit Cards

बाजार में रैली के लिए फिर हो जाइए तैयार, आईटी, OMC, पेंट शेयरों में दिखेगा एक्शन- अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने कहा कि सीरीज की शुरुआत में पोजीशनिंग काफी भारी थी, अब कुछ कम हुई है।FIIs का इंडेक्स लॉन्ग एक्सपोजर 85% से घटकर 35% के करीब पहुंचा। बाजार अब काफी हल्का हो चुका है, रैली के लिए तैयार रहिए

अपडेटेड Oct 15, 2024 पर 8:39 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी की पहला रजिस्टेंस 25,180-25,285 (10 DEMA, 20 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,500-25,600 (मंथली ऑप्शन बेस्ड) पर है।

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि करेक्शन शुरू होने के बाद पहली बार निफ्टी, निफ्टी बैंक दिन के शिखर पर बंद हुए। निफ्टी, निफ्टी बैंक के लिए 3 अक्टूीबर के बाद की सबसे बेहतर क्लोजिंग हुई। लगातार हमारा नजरिया रहा है- बॉटम बन चुका है। आज बाजार के लिए एक लिटमस टेस्ट वाला दिन है। निफ्टी, निफ्टी बैंक दोनों 20 DEMA से 150 अंक दूर है। बाजार के लिए 20 DEMA का पड़ाव सबसे बड़ा ट्रेडिंग सिग्नल होगा। अगर इंडेक्स 20 DEMA पर नहीं रुका तो नवंबर में ही नया शिखर संभव है। अगर इंडेक्स में 20 DEMA से बड़ी गिरावट आई तो और टाइम करेक्शन होगा। बाजार के लिए आज संकेत काफी शानदार हैं। सिर्फ महंगाई को छोड़कर बाकी सभी संकेत काफी अच्छे हैं। क्रूड घटकर $75/बैरल के करीब पहुंचा, भारतीय इकोनॉमी के लिए काफी पॉजिटिव है।

बाजार: क्या बदला है?

बाजार में तीन वजहों से गिरावट आई थी, सब पलट गए। सबसे बड़ा फैक्टर चीन था और बड़ा पैसा वहां जाने का खतरा था। पिछले कुछ दिन दिखाते हैं कि शुरुआती उत्साह जरूरत से ज्यादा था। चीनी बाजारों का प्रदर्शन एक बार फिर खराब होना शुरू हो गया है। दूसरी बड़ी वजह पश्चिम एशिया में तनाव और क्रूड था। पिछले कुछ दिनों में क्रूड $82 के शिखर से गिरकर $75 पर आ गया है। तीसरा कारण राज्यों के चुनाव नतीजे थे, हरियाणा की जीत ने BJP में नई जान डाल दी है।

इधर FIIs की बिकवाली अब धीमी पड़ने के साफ संकेत मिल रहे है। FIIs की बिकवाली 15,000 करोड़ रुपये के शिखर से घटकर 3,500 करोड़ रुपये पर आई है। सीरीज की शुरुआत में पोजीशनिंग काफी भारी थी, अब कुछ कम हुई है।FIIs का इंडेक्स लॉन्ग एक्सपोजर 85% से घटकर 35% के करीब पहुंचा। बाजार अब काफी हल्का हो चुका है, रैली के लिए तैयार रहिए।


आज कहां फोकस करें?

अनुज सिंघल ने कहा कि HCLTech के शानदार नतीजे रहें। IT में और रैली हो सकती है। TCS के नतीजे एक अपवाद रहा। अब IT बड़ी रैली के लिए तैयार है। Q2 में HCLTech की $ आय ग्रोथ 1.3% अनुमान के मुकाबले 2.4% रही। Q2 में HCLTech की CC आय ग्रोथ 0.6% अनुमान के मुकाबले 1.6% पर आई। HCLTech का गाइडेंस बढ़ाना बड़ा पॉजिटिव है। वहीं RIL के नतीजे अच्छे लेकिन शेयर नतीजों पर कुछ खास करता नहीं है।

अनुज सिंघल ने कहा आज OMC, पेंट शेयर, इंटरग्लोब, पिडिलाइट में रैली हो सकती है। बाजार के लिए आज अहम HDFC बैंक और बैंक निफ्टी है। HDFC बैंक और बैंक निफ्टी 20 DEMA के पास है। अगर HDFC बैंक में यहां टॉप नहीं बना तो बैंक निफ्टी नई ऊंचाई पर जा सकता है।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी की पहला रजिस्टेंस 25,180-25,285 (10 DEMA, 20 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,500-25,600 (मंथली ऑप्शन बेस्ड) पर है। वहीं पहला सपोर्ट 25,000-25,050 (कल का निचला स्तर, 100 DEMA) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,900-25,000 (ऑप्शन के मुताबिक) है। लॉन्ग रहें, SL को बढ़ाकर 25,000 पर लाएं। इस तेजी में 25,300, 25,450 और 25,600 के लक्ष्य रखें। एंट्री जोन 25,100-25,150, पोजीशन जोड़ने का जोन 25,050-25,100 पर है। इंट्राडे लॉन्ग सौदों में 24,950 का SL रखें।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

बैंक निफ्टी के लिए सबसे अहम स्तर 51,960 का 20 DEMA पर है। निफ्टी बैंक 51,752 के 10 DEMA के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 51,000 के 100 DEMA पर बॉटम कन्फर्म किया। HDFC बैंक पर नजर रखें, 20 DEMA पर शेयर है। अगर HDFC बैंक नहीं गिरा तो बड़ी रैली संभव है। निफ्टी बैंक के अगले अहम स्तर 52,500 और 53,000 पर है जबकि निफ्टी बैंक का अगला ट्रेलिंग SL 51,200 पर है।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।