ग्लोबल बैंकिंग संकट के बावजूद दिग्गज अमेरिकी बैंकों ने पहली तिमाही में की बंपर कमाई

पहली तिमाही में अमेरिकी बैंकों की आय में ब्याज की उच्च दरों के कारण बढ़ोतरी देखने को मिली है। कर्ज के उच्च ब्याज दर के कारण बैंक जिस दर पर अपने पास डिपॉजिट रखते हैं, उसके मुकाबले अपने द्वारा दिए गए कर्ज पर ज्यादा ब्याज वसूल रहे हैं। जिसका फायदा इन बैंकों को मिला है

अपडेटेड Apr 15, 2023 पर 1:11 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिका के तीसरे बड़े बैंक सिटी ग्रुप के के मुनाफे में पहली तिमाही में सालाना आधार पर 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इस अवधि में बैंक का मुनाफा 4.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। जबकि आय में सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है

बैंकिंग इंडस्ट्री के लिए संकटपूर्ण स्थितियों के बावजूद अमेरिका के कुछ दिग्गज बैंकों ने पहली तिमाही में जोरदार नतीजे पेश किए हैं। शुक्रवार को जारी कई दिग्गज अमेरिकी बैंकों के नतीजे बाजार की उम्मीद से भी बेहतर रहे हैं। हालांकि बैंकों की तरफ से इस तरह की चेतावनी भी आई है कि आगे कर्ज और महंगा हो सकता है। बैंकों की तरफ से ये भी कहा गया है कि अब तक अमेरिकन इकोनॉमी तमाम दबावों के बावजूद अच्छी मजबूती दिखा रही है। पहली तिमाही में बैंकों की आय में ब्याज की उच्च दरों के कारण बढ़ोतरी देखने को मिली है। कर्ज के उच्च ब्याज दर के कारण बैंक जिस दर पर अपने पास डिपॉजिट रखते हैं, उसके मुकाबले अपने द्वारा दिए गए कर्ज पर ज्यादा ब्याज वसूल रहे हैं। जिसका फायदा इन बैंकों को मिला है।

छोटे बैंकों के पतन से बड़े बैंकों को हुआ फायदा

अमेरिका के दिग्गज बैंकों के पहली तिमाही के अच्छे नतीजों से यह निष्कर्ष भी निकाला जा रहा है कि पिछले महीने सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक जैसे छोटे बैंकों के पतन से बड़े बैंकों को फायदा हुआ है। क्योंकि छोटे बैंकों के ग्राहक ज्यादा सुरक्षा और स्टेबिलिटी के लिए बड़े बैंकों की ओर रूख कर रहे हैं।


शुक्रवार को आए जेपी मॉर्गन चेस (JPMorgan Chase) के नतीजों के मुताबिक पहली तिमाही में हर नजरिए से इसका प्रदर्शन शानदार रहा है। सालाना आधार पर इसका मुनाफा 52 फीसदी बढ़कर 12.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। हालांकि इसके कस्टमर डिपॉजिट में तिमाही आधार पर बहुत मामूली बढ़त हुई है।

बैंक के नतीजों पर बोलते हुए इसके चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जेरेमी बरनम (Jeremy Barnum) ने कहा कि मार्च का महीना हमारे लिए मुश्किल भरा रहा। लेकिन अब स्थितियां सुधरती नजर आ रही है। इसी तरह बैंक के सीईओ जेमी डिमन (Jamie Dimon) ने कहा कि अंतत: हमें मंदी का सामना करना ही पड़ेगा। लेकिन अब इसके आने में थोड़ी देरी हो सकती है।

Daily Voice: आईटी सेक्टर का रिस्क रिवॉर्ड रेशियो अच्छा नहीं, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त एक बड़ी चुनौती

सिटी ग्रुप के के मुनाफे में पहली तिमाही में सालाना आधार पर 7 फीसदी की बढ़त

इसी तरह अमेरिका के तीसरे बड़े बैंक सिटी ग्रुप के के मुनाफे में पहली तिमाही में सालाना आधार पर 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इस अवधि में बैंक का मुनाफा 4.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। जबकि आय में सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

 वेल्स फॉर्गो के नतीजे भी रहे मजबूत

अमेरिका के एक और दिग्गज बैंक वेल्स फॉर्गो (Wells Fargo) ने भी शुक्रवार को अपने नतीजे जारी किए हैं। इसकी पहली तिमाही में इसका मुनाफा सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 5 अरब डॉलर पर रहा है।

इसी तरह अमेरिका के छठे सबसे बैंक PNC Financial ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर के उठापटक के चलते उसके कारोबार में मजबूती आई है। गौरतलब है कि PNC Financial ने पिछले महीने फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पहली तिमाही में PNC की डिपॉजिट में तिमाही आधार पर हल्की बढ़त हुई है। जबकि कि सालाना आधार पर इसमें गिरावट आई है। पहली तिमाही में कंपनी की नेट इनकम 9 फीसदी बढ़कर 1.7 अरब डॉलर पर रही है। जबकि रेवेन्यू 3 फीसदी गिरकर 5.6 अरब डॉलर पर रही है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 15, 2023 1:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।