Credit Cards

Axis Securities के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Glenmark Pharma का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

NIFTY में 24900, 25000 और 25100 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 24800, 24700 और 24600 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में आज 55800, 56000 और 56200 के स्तर पर कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55000, 55200 और 55000 के स्तर पर नजर आये

अपडेटेड Jun 18, 2025 पर 2:28 PM
Story continues below Advertisement
Glenmark Pharma पर Axis Securities के राजेश पालवीय ने 1660 के स्ट्राइक वाली की कॉल में खरीदारी की सलाह दी

Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 86 अंकों की कमजोरी और सेंसेक्स में करीब 310 अंकों की गिरावट देखने को मिली। एफएंडओ में इंडसइंड बैंक, एवन्यू सुपरमार्ट, यूनो मिंडा, आरबीएल बैंक, पेटीएम, डेल्हीवरी के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि हिंदुस्तान जिंक, पीबी फिनटेक, मैक्स हेल्थकेयर, बायोकॉन, पेज इंडस्ट्रीज, मणप्पुरम फाइनेंस, एनएचपीसी, ब्लू स्टार और मझगांव डॉक के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। जबकि इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24900, 25000 और 25100 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24800, 24700 और 24600 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55800, 56000 और 56200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55000, 55200 और 55000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।


दो एक्सपर्ट ने 2 दिनों में 3% से ज्यादा रिटर्न कमाया, ये 8 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, जानें किन शेयर पर हैं उनकी निगाहें

Axis Securities के राजेश पालवीय के शानदार एफएंडओ कॉल्स

AU Small Finance Bank Future : खरीदें - 796 रुपये, टारगेट - 820 रुपये, स्टॉपलॉस - 780 रुपये

TVS Motor Future : खरीदें - 2815 रुपये, टारगेट - 2900 रुपये, स्टॉपलॉस - 2780 रुपये

Avenue Supermarts Future : खरीदें - 4207 रुपये, टारगेट - 4300 रुपये, स्टॉपलॉस - 4185 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः Glenmark Pharma

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने कहा कि उन्होंने Glenmark Pharma पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Glenmark Pharma की जून की एक्सपायरी वाली 1660 के स्ट्राइक वाली की कॉल खरीदने की सलाह दी। राजेश पालवीय ने कहा कि इसमें 28 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 45/50 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इसमें 20 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।