Global Market: गिफ्ट निफ्टी में फ्लैट कामकाज, एशियाई बाजारों की मिलीजुली चाल, आज इन आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर

Global Market: गिफ्ट NIFTY 37.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 42,661.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.13 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.16 फीसदी चढ़कर 23,930.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

अपडेटेड Aug 21, 2025 पर 8:38 AM
Story continues below Advertisement
वॉलमार्ट, जूम के नतीजों पर नजर रहेगी। इनिशियल जॉबलेस क्लेम के आंकड़े आएंगे। फिलाडेल्फिया फेड मैन्युफैक्चरिंग सर्वे के आंकड़े आज आएंगे

Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है । एशिया में मिलाजुला कारोबार कर रहा। वही US INDICES में निचले स्तरों से रिकवरी दिखी। फिर भी नैस्डैक और S&P में हल्की कमजोरी देखने को मिली।

अमेरिकी बाजारों का हाल

बाजार में दिन के निचले स्तरों से रिकवरी आई। अंतिम सत्र में रिकवरी के बाद दबाव बना । S&P500, नैस्डेक इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। लगातार चौथे दिन S&P500 में दबाव दिखा। बड़े टेक शेयरों में गिरावट से दबाव बना।

फेड के मिनट्स में क्या निकला?


महंगाई के जोखिम पर ज्यादातर अधिकारी एकमत है। लेबर मार्केट के मुकाबले महंगाई का जोखिम ज्यादा है। लेबर मार्केट 'मजबूत' लेकिन महंगाई बढ़ी है। कंज्यूमर गुड्स, सर्विस पर टैरिफ का असर पड़ेगा। टैरिफ का पूरा असर दिखने में वक्त लगेगा।

ट्रंप के निशाने पर फेड गवर्नर

ट्रंप ने फेड गवर्नर लिसा कुक के इस्तीफे की मांग की है। बिल पुल्टे ने अटॉर्नी जनरल को चिट्ठी लिखी । कुक के खिलाफ जांच शुरू करने की अपील है। फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी डायरेक्टर पुल्टे हैं। कुक ने बैंक दस्तावेजों में हेराफेरी की है। कुक ने प्रॉपर्टी के रिकॉर्ड में भी हेरफेर किया। अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी की भी जांच हो सकती है। लिसा कुक

इस्तीफा देने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।

आज से जैक्सन होल शुरू

दुनिया भर के सेंट्रल बैंकर जैक्सन होल में जमा हुआ। लेबर मार्केट में ट्रांजिशन पर चर्चा होगी। डेमोग्राफी, प्रोडक्टिविटी पर भी चर्चा होगी। मैक्रोइकोनॉमिक पॉलिसी भी चर्चा का मुद्दाहोगी। सेंट्रल बैंकर पॉवेल का समर्थन कर सकते हैं। जेरोम पॉवेल शुक्रवार को भविष्य की नीति पर बोलेंगे।

आज कहां रहेगी नजर?

वॉलमार्ट, जूम के नतीजों पर नजर रहेगी। इनिशियल जॉबलेस क्लेम के आंकड़े आएंगे। फिलाडेल्फिया फेड मैन्युफैक्चरिंग सर्वे के आंकड़े आज आएंगे। एक्जिस्टिंग होम बिक्री के आंकड़े भी आज आएंगे।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 37.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 42,661.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.13 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.16 फीसदी चढ़कर 23,930.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 25,107.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 3,780.38 के स्तर पर दिख रहा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 21, 2025 8:38 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।