Credit Cards

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में गिरावट, एशियाई बाजारों में दबाव, बॉन्ड यील्ड ने भी बढ़ाई चिंता

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में करीब 70 प्वाइंट का दबाव देखने को मिल रहा। एशिया भी कमजोर नजर आ रहा है। वहीं अमेरिकी INDICES में लगातार तीसरे दिन मुनाफावसूली देखने को मिली। अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली का दौर जारी है

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 10:03 AM
Story continues below Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि सभी ब्रांडेड और पेटेंट वाली दवाईयों की अमेरिका में एंट्री पर 100% की दर से टैरिफ लगेगा।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में करीब 97 प्वाइंट का दबाव देखने को मिल रहा। एशिया भी कमजोर नजर आ रहा है। वहीं अमेरिकी INDICES में लगातार तीसरे दिन मुनाफावसूली देखने को मिली। अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली का दौर जारी है। लगातार तीसरे दिन S&P500 इंडेक्स गिरा है। AI शेयरों में मुनाफावसूली जारी है। ओरेकल का शेयर 5% गिरकर बंद हुए । वैल्यूएशन की चिंताओं से दबाव बना। बढ़ती बॉन्ड यील्ड ने भी चिंता बढ़ाई।

ट्रंप का टैरिफ वॉर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि सभी ब्रांडेड और पेटेंट वाली दवाईयों की अमेरिका में एंट्री पर 100% की दर से टैरिफ लगेगा। यह टैरिफ 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा। किचन कैबिनेट, बाथरूम वैनिटी और इससे जुड़ी चीजों पर 50% टैरिफ और भारी ट्रकों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।


फेड में बनी दो राय!

स्टीफन मिरान ने कहा कि दरें न घटने से अर्थव्यवस्था को नुकसान की आशंका है। दरें घटाने के लिए आपदा का इंतजार सही नहीं है। बजाय दरों को तेजी से कम करना बेहतर होगा। वहीं मिशेल बोमन ने कहा कि महंगाई दर फेड के लक्ष्य के काफी करीब है। ब्याज दरों में और कटौती सही हो सकती है। टैरिफ के कारण महंगाई दर बढ़ने की आशंका है। जेफ श्मिड ने कहा इतनी जल्दी दरों में कटौती करने की जरूरत नहीं है।

एक्सेंचर के नतीजे

चौथी तिमाही में ACCENTURE की रेवेन्यू ग्रोथ और गाइडेंस अनुमान से अच्छा निकला। AI डिमांड की वजह से Q4 में रेवेन्यू 7 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली। न्यू बुकिंग भी 6% बढ़कर 21 बिलियन डॉलर के पार निकला है। हलांकि मार्जिन करीब पौने तीन परसेंट फिसले है। इंफोसिस और विप्रो के ADR 3 परसेंट नीचे गिरा है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 97.00अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 45,590.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.11 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.95 फीसदी गिरकर 25,516.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 26,311.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 2.66 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 3,846.33 के स्तर पर दिख रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।