Credit Cards

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त, एशियाई बाजारों में तेजी, US के CPI आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में भी हल्की बढ़त देखने को मिली। एशिया में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। आज आने वाले रिटेल महंगाई के आंकड़ों से पहले US INDICES में कल खरीदारी दिखी। रूस की रिफाइनरी पर अमेरिकी प्रतिबंध से कच्चे तेल में उबाल। 2 हफ्ते की ऊंचाई पर भाव पहुंचा। ब्रेंट 65 डॉलर के पार निकला

अपडेटेड Oct 24, 2025 पर 9:22 AM
Story continues below Advertisement
टेक सेक्टर की कंपनियों Nvidia, Broadcom और Amazon के शानदार नतीजों ने बाजार को मजबूती दी। साथ ही Oracle के शेयरों में करीब 3% की छलांग ने भी निवेशकों का उत्साह बढ़ाया।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में भी हल्की बढ़त देखने को मिली। एशिया में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। आज आने वाले रिटेल महंगाई के आंकड़ों से पहले US INDICES में कल खरीदारी दिखी। रूस की रिफाइनरी पर अमेरिकी प्रतिबंध से कच्चे तेल में उबाल। 2 हफ्ते की ऊंचाई पर भाव पहुंचा। ब्रेंट 65 डॉलर के पार निकला। वहीं जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से कल सोना 2% चढ़ा। अमेरिकी शेयर बाजारों ने भी गुरुवार को बढ़त दर्ज की, जिससे एशियाई बाजारों को अतिरिक्त सपोर्ट मिला। S&P 500 में 0.58% की बढ़त रही और यह 6,738.44 पर बंद हुआ। डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 144.20 अंक बढ़कर 46,734.61 पर पहुंचा। नैस्डैक कंपोजिट 0.89% उछलकर 22,941.80 पर बंद हुआ।

टेक सेक्टर की कंपनियों Nvidia, Broadcom और Amazon के शानदार नतीजों ने बाजार को मजबूती दी। साथ ही Oracle के शेयरों में करीब 3% की छलांग ने भी निवेशकों का उत्साह बढ़ाया।

शी जिनपिंग से मिलेंगे ट्रंप

30 अक्टूबर को साउथ कोरिया में मुलाकात होगी। डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि बैठक से अच्छे नतीजों की उम्मीद है। 2019 के बाद पहली बार दोनों राष्ट्राध्यक्ष मिलेंगे । ट्रंप ने 1 नवंबर से 100% टैरिफ की चेतावनी दी है । 10 नवंबर को राहत की मियाद खत्म हो रही है। आज ट्रंप ASEAN समिट के मलेशिया रवाना होंगे।


टोक्यो में ट्रंप जापानी प्रधानमंत्री साने ताकाइची से मिलेंगे। मंगलवार को दोनों राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात होगी।

नतीजों का पड़ा असर

हनीवेल का शेयर अनुमान से अच्छे नतीजों से 7% चढ़ा । अमेरिकन एयरलाइंस का शेयर कल 6% चढ़कर बंद हुआ। उम्मीद से कम नुकसान, मजबूत आउटलुक से सहारा मिला। कल टी-मोबाइल के शेयरों में दबाव दिखा। कमजोर गाइडेंस से सुपर माइक्रो का शेयर 9% गिरा।

आंकड़ों पर रहेगी नजर

आज US के सितंबर CPI के आंकड़े जारी होंगे । 29 अक्टूबर को फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा । जेपी मॉर्गन का कहना है कि CPI आंकड़ों के बाद बाजार में तेजी संभव है। S&P500 में बढ़त की संभावना 65% है।

डॉलर, गोल्ड और ऑयल में हलचल

US डॉलर इंडेक्स 99 के आसपास स्थिर बना हुआ है। गोल्ड की कीमतों में निचले स्तरों से हल्की रिकवरी देखी गई। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स रातभर की बढ़त के बाद अब $66 प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहे हैं।

US में जारी है शटडाउन

डेमोक्रेट्स ने सीनेट में एक और बिल खारिज किया। 54 बना 45 वोट से सिनेट नें बिल खारिज हुआ। हालिया बिल से कर्मचारियों को भुगतान किया जाना था। अधिकांश सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलेगा। एयर ट्रैफिक कंट्रोल को अगले मंगलवार से वेतन नहीं मिलेगा।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 39.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.57 फीसदी की बढ़त के साथ 49,419.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.32 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 26,106.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 2.11 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 3,938.98 के स्तर पर दिख रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।