Colgate share price : नतीजों के बाद कोलगेट में भारी गिरावट, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल

Colgate share price : 3-4 तिमाहियों से कंपनी का प्रदर्शन कमजोर है। GST कट से डिस्ट्रीब्यूशन पर असर पड़ा है। दूसरी छमाही से कंपनी को रिकवरी की उम्मीद है। यह शेयर FY27 के 40x PE पर ट्रेड कर रहा है, यानी स्टॉक का वैल्यूशन भी महंगा नजर आ रहा है। जेफरीज ने भी इसका EPS अनुमान 4-5 फीसदी घटाया है। इन सब वजहों से शेयर पर दबाव देखने को मिल रहा है

अपडेटेड Oct 24, 2025 पर 12:37 PM
Story continues below Advertisement
नोमुरा ने कोलगेट को Reduce कॉल देते हुए 2,200 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q2 वॉल्यूम में सालाना आधार पर 8.5% की गिरावट और बिक्री में 6.3% की गिरावट देखने को मिली है

Colgate share price : नतीजों के बाद FMCG दिग्गज कोलगेट (Colgate Palmolive) में दबाव देखने को मिल रहा है। इस शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। कोलगेट में गिरावट क्यों? इस पर नजर डालें तो कंपनी का दूसरी तिमही का प्रदर्शन कमजोर रहा है। इसकी आय में सालाना आधार पर 6 फीसदी की गिरवट देखने को मिली है। सालाना आधार पर EBITDA भी 6 फीसदी घटा है। मार्जिन भी फ्लैट रहे हैं। दूसरी तिमाही में वॉल्यूम में सालाना आधार पर 8.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

3-4 तिमाहियों से कंपनी का प्रदर्शन कमजोर है। GST कट से डिस्ट्रीब्यूशन पर असर पड़ा है। दूसरी छमाही से कंपनी को रिकवरी की उम्मीद है। यह शेयर FY27 के 40x PE पर ट्रेड कर रहा है, यानी स्टॉक का वैल्यूशन भी महंगा नजर आ रहा है। जेफरीज ने भी इसका EPS अनुमान 4-5 फीसदी घटाया है। इन सब वजहों से शेयर पर दबाव देखने को मिल रहा है।

कोलगेट: मैनेजमेंट कमेंट्री


इस बीच कंपनी के मैनेजमेंट की कमेंट्री में कहा गया है कि डिस्ट्रिब्यूटर्स और रिटेलर्स के स्तर पर आई दिक्कतों से कंपनी के कारोबार पर असर पड़ा है। चुनौतिपूर्ण माहौल में भी कंपनी का ग्रोथ पर फोकस रहा है। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में धीरे-धीरे रिकवरी आने की उम्मीद है।

दूसरी तिमही में कंपनी के प्रतिस्पर्धियों की स्थिति

दूसरी तिमही में कंपनी के प्रतिस्पर्धियों की स्थिति पर नजर डालें तो डाबर के ओरल केयर सेगमेंट ने अपनी मजबूत ग्रोथ जारी रखी है। इसमें आगे भी दोहरे अंकों में ग्रोथ की संभावना है। वहीं, एचयूएल के ओरल केयर में मामूली गिरावटदेखने को मिली है। और क्लोजअप ने ले सिंगल डिजिट ग्रोथ दिखाई है।

कोलगेट पर ब्रोकरेज की राय

कोलगेट पर नुआमा

नुआमा ने कोलगेट को Buy कॉल देते हुए टारगेट घटा कर 2,870 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के Q2 के नतीजे कमजोर रहो हैं। लेकिन आंकड़े अनुमान के मुताबिक रहे हैं। टूथपेस्ट वॉल्यूम में 4% की गिरावट आई है।

कोलगेट पर जेफरीज

जेफरीज ने कोलगेट को Buy कॉल देते हुए 2,700 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q2 में कंपनी के रेवेन्यू और EBITDA में कमी देखने को मिली है। GST रेट कट के चलते डीस्टॉकिंग हुई है। EPS अनुमान 4-5% घटाया गया है।

Stock market news : Nifty 25900 के नीचे, Sensex 200 अंक से ज्यादा गिरा, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

कोलगेट पर नोमुरा

नोमुरा ने कोलगेट को Reduce कॉल देते हुए 2,200 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q2 वॉल्यूम में सालाना आधार पर 8.5% की गिरावट और बिक्री में 6.3% की गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन स्थिर रही है। इसमें दूसरी छमाही में मामूली रिकवरी की उम्मीद है। कम इनपुट के कारण GPM बढ़ा है। लेकिन निगेटिव लीवरेज ने OPM ​​को सीमित कर दिया है।

कोलगेट पर CLSA

CLSA ने कोलगेट को Hold कॉल देते हुए 2,130 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि सभी पैमाने पर कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। Q2 बिक्री में सालाना आधार पर 6.3% की गिरावट देखने को मिली है। कमजोर बिक्री से मार्जिन बढ़ोतरी का असर कम रहेगा।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।