Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी G R Infraprojects Ltd ने बताया कि वेस्टर्न रेलवे ने गुजरात के वडोदरा डिवीजन में गेज-कन्वर्जन प्रोजेक्ट के लिए 15 नवंबर 2025 को अपॉइंटेड डेट तय की है। यानी कंपनी इस तारीख से आधिकारिक रूप से काम शुरू कर सकती है।
Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी G R Infraprojects Ltd ने बताया कि वेस्टर्न रेलवे ने गुजरात के वडोदरा डिवीजन में गेज-कन्वर्जन प्रोजेक्ट के लिए 15 नवंबर 2025 को अपॉइंटेड डेट तय की है। यानी कंपनी इस तारीख से आधिकारिक रूप से काम शुरू कर सकती है।
38.9 किमी का गेज-कन्वर्जन काम
यह प्रोजेक्ट कोसांबा से उमरपाड़ा के बीच 38.9 किलोमीटर के रेल मार्ग को बदलने से जुड़ा है। गेज-कन्वर्जन का मतलब है पुराने ट्रैक को नए चौड़े गेज में बदलना, जिससे तेज और भारी ट्रेनें चल सकें। इस काम में कई तकनीकी हिस्से शामिल हैं।
कंपनी ने साफ किया है कि इस प्रोजेक्ट में नए रेल (rails) की सप्लाई शामिल नहीं है।
EPC मॉडल पर ₹262 करोड़ की डील
यह पूरा काम इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) मॉडल पर होगा। प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू ₹262.28 करोड़ है। कंपनी को यह काम अपॉइंटेड डेट से 730 दिनों (लगभग 2 साल) में पूरा करना होगा। GR Infraprojects ने बताया कि उन्हें यह आधिकारिक जानकारी 18 नवंबर को भेजे गए पत्र के जरिए मिली।
GR Infraprojects के शेयरों का हाल
GR Infraprojects का शेयर मंगलवार को NSE पर 0.2% गिरकर ₹1,105 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 16.87% गिरा है। 1 साल के दौरा इसमें करीब 30% की गिरावट आई है। यह स्टॉक साल की शुरुआत से अब तक 25% से ज्यादा टूट चुका है। इसका मार्केट कैप 10.69 हजार करोड़ रुपये है।
GR Infraprojects का बिजनेस क्या है
GR Infraprojects सड़क, हाईवे और रेल जैसी बड़े पैमाने की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं बनाने वाली इंजीनियरिंग कंपनी है। इसका मुख्य बिजनेस सड़क निर्माण, चार-लेन और छह-लेन हाईवे, फ्लाईओवर, टोल प्रोजेक्ट्स, रेलवे ट्रैक व ब्रिज निर्माण, और EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) मॉडल पर सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स पूरा करना है।
कंपनी BOT और HAM मॉडल पर भी काम करती है। इसमें वह सड़कें बनाकर लंबे समय तक उनका संचालन व मेंटेनेंस करती है। कुल मिलाकर GR Infra देश की प्रमुख इंफ्रा कंपनियों में से एक है। यह ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क को मजबूत बनाने वाली परियोजनाओं में सक्रिय है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।