Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजार में बढ़त, क्रूड में दबाव, डॉलर फिसला

Global Market: गिफ्ट NIFTY 53.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 39,732.63 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.02 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.90 फीसदी चढ़कर 22,784.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

अपडेटेड Jul 03, 2025 पर 8:17 AM
Story continues below Advertisement
Global Market:गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। एशिया में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। वही नैस्डैक और S&P नए शिखर पर पहुंचे।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। एशिया में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। वही नैस्डैक और S&P नए शिखर पर पहुंचे। डाओ जोन्स लाल निशान में बंद हुआ।

ट्रंप की ट्रेड डील

वियतनाम के साथ डील का ऐलान किया। US को एक्सपोर्ट 20% पर टैरिफ लगेगा। वियतनाम में US के सामान पर '0'टैरिफ लगा । ट्रांसशिप सामानों पर भी 40% टैरिफ लगेगा। पहले ट्रंप ने 46% का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था। पिछले साल वियतनाम से $137 बिलियन का इंपोर्ट हुआ। डील के ऐलान से वियतनाम में कपड़े, फर्नीचर शेयर चढ़े।


US में ठीक नहीं हालात?

माइक्रोसॉफ्ट 9000 लोगों की छंटनी करेगा। कंपनी वर्कफोर्स में 4% की कमी करेगी । मई में भी 6000 लोगों की नौकरी गई थी।

'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' में देरी

बिल अमेरिकी House of Representatives में अटका है। कुछ रिपब्लिकन नेता अब भी बिल का विरोध कर रहे हैं। ट्रंप ने मंगलवार को कई सांसदों से मुलाकात की। ट्रंप बुधवार को कुछ और नेताओं से मिलेंगे। बिल में बदलाव होने पर फिर से सीनेट की मंजूरी जरूरी मिली। ट्रंप 4 जुलाई की डेडलाइन से पहले बिल पास कराना चाहते हैं।

बाजार के लिए कुछ अहम आंकड़े

US डॉलर इंडेक्स 97 से नीचे बरकरार है। वियतनाम डील के बाद कच्चा तेल 3% चढ़ा। कमजोर प्राइवेट जॉब डेटा से सोने की कीमतों में तेजी जारी है । वित्तीय चिंताओं के चलते UK बॉन्ड बाजार में गिरावट रही। अमेरिकी बॉन्ड मार्केट पर नजर होगी।

आज आएंगे US के अहम आंकड़े

इनिशियल जॉबलेस क्लेम्स, नॉन-फार्म पेरोल्स और ट्रेड डेफिसिट और सर्विसेज PMI डाटा के आंकड़े आज आएंगे।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 53.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 39,732.63 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.02 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.90 फीसदी चढ़कर 22,784.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 23,941.43 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 3,450.38 के स्तर पर दिख रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।