Credit Cards

Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, अमेरिकी INDICES में दिखा शानदार REBOUND

गिफ्ट NIFTY 10.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 47,503.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.03 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.21 फीसदी चढ़कर 27,248.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 8:40 AM
Story continues below Advertisement
कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए । शुक्रवार की गिरावट का 75% रिकवर हुए।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। एशिया में भी नरमी नजर आ रही है, लेकिन अमेरिकी INDICES में शानदार REBOUND दिखा। नैस्डैक 2% दौड़ा । डाओ जोंस भी करीब 600 प्वाइंट उछला है। S&P 500 का वैल्युशन 25 सालों में सबसे ज्यादा रहा।

अमेरिकी बाजारों का हाल

कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए । शुक्रवार की गिरावट का 75% रिकवर हुए। डाओ करीब 600 अंक चढ़कर बंद हुआ । S&P500 के हर 5 में से 4 शेयरों में तेजी आई। S&P500 का वैल्यूएशन 25 सालों में सबसे ज्यादा दबाव दिखा।


US-चीन के बीच ट्रेड टेंशन बढ़ने की आशंका है। बाजार को कंपनियों से काफी ज्यादा उम्मीदें है। उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी तों निराशा होगा।

खबरों में ओपन AI

OpenAI ने Broadcom से कस्टम चिप्स और नेटवर्किंग कंपोनेंट खरीदने का समझौता किया है। इस खबर से Broadcom के शेयर 10% उछल गए, और कंपनी की मार्केट वैल्यू में $150 बिलियन से ज्यादा का इजाफा हुआ। OpenAI पहले ही AMD और Nvidia के साथ समझौते कर चुकी है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि OpenAI इस डील की पेमेंट कैसे करेगी।

इजरायल-गाजा युद्ध खत्म?

डोनाल्ड ट्रंप ने गाज़ा में शांति पहल का ऐलान करते हुए कहा हम मिलकर एक शानदार और स्थायी शांति बनाएंगे.”उन्होंने बताया कि कई देशों ने रीकंस्ट्रक्शन फंड देने का वादा किया है। ट्रंप को उम्मीद है कि ईरान भी उनके शांति अभियान में शामिल होगा। इज़राइल में 20 जीवित बंधकों की रिहाई हुई, जबकि 2,000 फिलिस्तीनियों को जेल से छोड़ा गया। हालांकि अभी भी गाज़ा की स्थिति को लेकर कई अनिश्चितताएं बरकरार हैं।

शटडाउन जारी है

अमेरिका में शटडाउन संकट गहराता जा रहा है। डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन में बातचीत के संकेत नहीं मिले। 15 अक्टूबर को मिलिट्री कर्मियों की सैलरी ना मिलने की आशंका है। सैलरी जारी होगी लेकिन कांग्रेस से मंजूरी जरूरी है। इधर बीमा कंपनियों ने ओबामाकेयर (Obamacare) का प्रीमियम बढ़ाया । मार्जोरी टेलर ग्रीन ने रिपब्लिकन की आलोचना की है। बढ़ते प्रीमियम पर रिपब्लिकन की आलोचना की। जेडी वेंस ने चेताया कि आने वाले हफ्तों में और छंटनी हो सकती है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 10.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 47,503.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.03 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.21 फीसदी चढ़कर 27,248.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 25,779.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 3,896.13 के स्तर पर दिख रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।