Credit Cards

क्रैश होगा डिक्सन टेक्नोलॉजीज का स्टॉक? 47% गिरावट आने का अनुमान, ब्रोकरेज ने दी बेचने की सलाह

Dixon Technologies shares: ब्रोकरेज फर्म Philip Capital ने Dixon Technologies पर ‘Sell’ रेटिंग दी है और ₹9,085 का टारगेट प्राइस तय किया है। रिपोर्ट में 47% तक गिरावट की आशंका जताई गई है। जानिए क्या है इसकी वजह।

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 11:07 PM
Story continues below Advertisement
Dixon का शेयर मंगलवार को 3.40% की गिरावट के साथ ₹16,610.00 पर बंद हुआ।

Dixon Technologies shares: डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies Ltd) के शेयरों में भारी गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म Philip Capital ने इस स्टॉक पर ‘Sell’ यानी बेचने की रेटिंग दी है। ब्रोकेरज ने डिक्सन के लिए ₹9,085 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मतलब है कि मौजूदा कीमत से शेयर में करीब 45% तक गिरावट आने का अनुमान है।

Dixon के शेयरों में क्यों आएगी गिरावट?

ब्रोकरेज के मुताबिक, Dixon को क्लाइंट कंसन्ट्रेशन रिस्क यानी कुछ ही ग्राहकों पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता का खतरा है। कंपनी का सबसे बड़ा क्लाइंट Motorola है, जिसकी भारतीय बाजार में बिक्री में भारी गिरावट आई है।


FY25 में Dixon की मोबाइल फोन से होने वाली Revenue का लगभग 80% हिस्सा Motorola से आया था। यह Q2FY26 तक घटकर 60% रह गया। इसकी वजह घरेलू बिक्री में गिरावट है। साथ ही, Apple और अन्य Android ब्रांड्स से प्रतिस्पर्धा भी बढ़ी है।

ऑर्डर में कमी और गाइडेंस चूकने का डर

Philip Capital के मुताबिक, Motorola ने इस साल (Q2FY26) में Dixon Technologies को पिछले साल के मुकाबले 18% कम मोबाइल फोन बनाने का काम दिया है। यानी अगर पहले Dixon Motorola के लिए 100 फोन बनाती थी, तो अब सिर्फ 82 बना रही है।

कारण ये है कि Motorola अब अपने फोन का कुछ प्रोडक्शन Karbon जैसी दूसरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को देने लगी है। इससे Dixon का ऑर्डर वॉल्यूम घट गया है।

ब्रोकरेज का मानना है कि Dixon अपने Q1FY26 के 15% तिमाही ग्रोथ गाइडेंस को हासिल नहीं कर पाएगा। क्योंकि Motorola से मिलने वाले ऑर्डर घट रहे हैं। साथ ही, कंपनी की हिस्सेदारी Longcheer और Xiaomi जैसी कंपनियों को जा रही है।

मुनाफे में कटौती की आशंका

Philip Capital का कहना है कि Dixon के FY26 प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) के मौजूदा अनुमान में आने वाले समय में दो अंकों की कमी हो सकती है। फिलहाल यह अनुमान लगभग ₹1,200 करोड़ है। Dixon को ट्रैक करने वाले 36 एनालिस्ट्स में से 27 ने Buy, 6 ने Hold और 3 ने Sell की रेटिंग दी है।

Dixon के शेयरों का हाल

Dixon का शेयर मंगलवार को 3.40% की गिरावट के साथ ₹16,610.00 पर बंद हुआ। इस साल की शुरुआत से स्टॉक 7.69% गिरा है। हालांकि, इसने बीते 6 महीने में 11.25% और 1 साल में 8.81% का रिटर्न दिया है। इसने 5 साल में 796.70% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। डिक्सन टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ है।

Dixon का बिजनेस क्या है

Dixon Technologies (India) Ltd भारत की बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली कंपनी है। यह मोबाइल फोन, टीवी, वॉशिंग मशीन, लाइटिंग प्रोडक्ट्स और दूसरे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है। कंपनी खुद का ब्रांड नहीं चलाती, बल्कि दूसरे बड़े ब्रांड्स जैसे Motorola, Samsung, Xiaomi, Philips और Panasonic के लिए प्रोडक्ट तैयार करती है। इसे कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कहा जाता है।

Persistent Systems Q2: आईटी कंपनी का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन; मुनाफा 45% बढ़ा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।