Global Market: गिफ्ट निफ्टी में मजबूती, एशियाई बाजारों में बढ़त, क्या US में जुलाई में घटेगी दरें?

Global Market: गिफ्ट NIFTY 75.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.32 फीसदी की बढ़त के साथ 39,453.39 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.01 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.04 फीसदी चढ़कर 3,927.51 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

अपडेटेड Jun 26, 2025 पर 9:33 AM
Story continues below Advertisement
शेयर कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। $3.77 लाख करोड़ का मार्केट कैप हुआ। चीन में बिक्री न होने पर भी शेयर जून में 14% चढ़ा ।

Global Market: जून सीरीज की मंथली एक्सपायरी के दिन गिफ्ट निफ्टी मजबूत हुआ। एशिया भी MIX कामकाज कर रहा। हलांकि अमेरिकी बाजारों दबाव दिखा, लेकिन NVIDIA के दम पर नैस्डैक हरे निशान में बंद हुआ। NVIDIA का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। नैस्डेक 100 में गोल्डन क्रॉसओवर बना।

NVIDIA ने दिखाया दम

शेयर कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। $3.77 लाख करोड़ का मार्केट कैप हुआ। चीन में बिक्री न होने पर भी शेयर जून में 14% चढ़ा । कंपनी का कहना है कि रोबोटिक्स सेक्टर में तेज ग्रोथ की उम्मीद है।


US बाजार पर राय

जेपी मॉर्गन ने कहा कि इस साल बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है जबकि गोल्ड मैन सैक्स का मानना है कि मौजूदा तेजी शॉर्ट-कवरिंग का नतीजा है। आगे सावधानी के साथ बढ़ना होगा।

पॉवेल टेस्टिमोनी का दूसरा दिन

टेस्टीमनी के दूसरे दिन फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि फेड अभी भी महंगाई पर टैरिफ के असर को आंकलन कर रहा है। उन्होंने कहा यह पता लगाना मुश्किल है कि टैरिफ में कितनी बढ़ोतरी से महंगाई पर कितना असर पड़ता है। जानकारों को साल के अंत तक महंगाई बढ़ने की आशंका है। जानकारों के अंदेशे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

US में जुलाई में घटेगी दर?

यूएस में जुलाई में फेड दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती कर सकता है। पिछले हफ्ते 12.5% लोगों को 0.25% कटौती की उम्मीद थी। 90% लोगों को सितंबर में दरें घटने की ज्यादा उम्मीद है।

NATO में बोले ट्रंप

NATO देशों की बैठक में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अगले हफ्ते ईरान से बात करेगा। इसकी तारीख और समय अभी तय नहीं हुआ है। अमेरिका ने ईरान के परमाणु फैसिलिटी को तबाव कर दिया है, जिससे ईरान इस दिशा में दशकों पीछे जा चुका है। ट्रंप ने दावा कि हिरोशिमा और नागासाकी की तरह ही ईरान पर अमेरिका ने यह हमला किया।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 75.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.32 फीसदी की बढ़त के साथ 39,453.39 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.01 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.04 फीसदी चढ़कर 3,927.51 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 24,356.77 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 3,459.66 के स्तर पर दिख रहा है।

Stock Market Live Update: सेंसेक्स 130 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,250 के पार, ब्लॉक डील के बाद Mobikwik 4% टूटा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।