Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। एशिया भी नरमी देखने को मिल रही है। कल अमेरिकी INDICES में मुनाफावसूली दिखी। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर 20 से 25 फीसदी तक टैरिफ लगाने के संकेत दिए। ट्रंप बोले -भारत के साथ अभी ट्रेड डील पूरी नहीं हुई है
6 दिन की तेजी के बाद S&P500 में गिरावट देखने को मिला। डाओ जोंस कल 200 अंक फिसला है। US-चीन ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। कच्चे तेल, डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में बढ़त देखने को मिलेगा।
चीन ट्रेड डील पर US ट्रेजरी सेकेट्ररी
दोनों देशों के बीच बातचीत जारी रहेगी। 12 अगस्त की डेडलाइन बढ़ाने का फैसला ट्रंप लेंगे। चीन के साथ ट्रेड डील पर कुछ टेक्निकल दिक्कतें 90 दिनों का एक्सटेंशन का फैसला ट्रंप लेंगे।
जुलाई में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस 97.2 (अनुमान 96) रहा। अगले 6 महीनों के लिए उम्मीदें बढ़कर 74.4, फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है। US जॉब ओपनिंग 7.44 मिलियन के मुकाबले 7. 5 मिलियन रही। लेबर स्टैटिक्स ब्यूरो ने कहा कि नई नौकरियां कम हो रही है । जून में व्यापार घाटा 10.8% घटकर $86 billion रहा।
ब्याज दरों पर US फेड का फैसला आज आएगा। दरों में बदलाव की उम्मीद नहीं, कमेंट्री अहम है। यथास्थिति पर एक फेड सदस्य की असहमति हो सकती है। 22V रिसर्च के मुताबिक 2025 में 2 रेट कट की उम्मीद है।
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 31.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 40,660.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.83 फीसदी चढ़कर 23,393.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 25,437.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.87 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 3,633.25 के स्तर पर दिख रहा है।