Global Market: गिफ्ट निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है। एशिया बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में दिखी निचले स्तरों से अच्छी खरीदारी हुई। नैस्डैक में सबसे ज्यादा 128 प्वाइंट की मजबूती हुआ। GIFT Nifty कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। 9.57 के आसपास गिफ्ट निफ्टी 26.00 अंक यानी 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,744.00 के स्तर पर नजर आ रहा था।
वॉल स्ट्रीट में सोमवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिला और डॉलर में नरमी आई। वाशिंगटन और बीजिंग के बीच व्यापार तनाव बढ़ गया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 35.41 अंक या 0.08% बढ़कर 42,305.48 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 24.25 अंक या 0.41% बढ़कर 5,935.94 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 128.85 अंक या 0.67% बढ़कर 19,242.61 पर पहुंच गया। कल S&P और नैस्डेक तेजी के साथ बंद हुए । टेक, स्टील शेयरों की तेजी ने सहारा दिया।
US में घटी मैन्युफैक्चरिंग
अमेरिका में लगातार तीसरे महीने मैन्युफैक्चरिंग PMI घटा है। चीन से डील न होने पर पेपर इंडस्ट्री ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि डील नहीं होने की सूरत में हालत और भी खराब हो सकती है।
अमेरिका ने कुछ सामानों पर चीन को राहत दी है। 31 अगस्त तक यह राहत चीन को मिलेगी। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस हफ्ते बात कर सकते हैं। चीन करीब 70% रेयर अर्थ मेटल्स का उत्पादक है। इसका इस्तेमाल फाइटर जेट बनाने, न्यूक्लियर रिएक्टर कंट्रोल रॉड बनाने में भी इस्तेमाल होता है।
OPEC+ के उत्पादन बढ़ोतरी जारी रखने के ऐलान के बाद कच्चे तेल में तेजी है। ब्रेंट 65 डॉलर के पार निकल गया है। WTI क्रूड में भी 63 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। US में उत्पादन घटने और ग्लोबल टेंशन से तेजी आई है।
इंटरनेशनल मार्केट में सोने -चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला। सोना 3 हफ्तों की ऊंचाई पर है। वहीं चांदी 2 महीने की ऊंचाई के करीब पहुंच गी है। COMEX पर सोना 3400 डॉलर के पार निकल गया है। कमजोर डॉलर और ग्लोबल अनिश्चितता से सोने में उछाल आया है।
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। 9.57 बजे के आसपास गिफ्ट NIFTY 24.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 37,514.24 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.03 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.74 फीसदी चढ़कर 21,158.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.12 फीसदी की बढ़त के साथ 23,420.36 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 3,363.48 के स्तर पर दिख रहा है।