Credit Cards

Global market : S&P 500 गिरावट के साथ हुआ बंद, ट्रंप टैरिफ ने खराब किया मूड

Wall street : वीकली बेसिस पर S&P 500 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट आई, Dow में लगभग 1 फीसदी और Nasdaq में 0.1 फीसदी की गिरावट आई। 2025 में अब तक S&P 500 इंडेक्स में लगभग 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली

अपडेटेड Jul 12, 2025 पर 12:16 PM
Story continues below Advertisement
रोसेनब्लैट सिक्योरिटीज़ के इक्विटी सेल्स ट्रेडर माइकल जेम्स ने कहा कि टैरिफ को लेकर बढ़ती बयानबाजी बाजार चिंता बढ़ा रही है

International Markets : वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ, मेटा प्लेटफॉर्म्स ने एस एंड पी 500 पर दबाव बनाया, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के खिलाफ अपने टैरिफ वार को तेज कर दिया, जिससे अमेरिकी ट्रेड नीति को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है। ट्रंप ने गुरुवार को देर रात कनाडा पर टैरिफ हमले को तेज करते हुए कहा कि अमेरिका अगले महीने कनाडा से होने वाले आयात पर 35 फीसदी टैरिफ लगाएगा और अधिकांश दूसरे देशों पर 15 फीसदी या 20 फीसदी का ब्लैंकेट टैरिफ लगाने की योजना पर काम कर रहा है।

एसएंडपी 500 इंडेक्स में एक दिन पहले के रिकॉर्ड स्तर से गिरावट आई। गुरुवार को ट्रंप द्वारा ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाए जाने तथा यूरोपीय संघ द्वारा नए टैरिफ के डिटेल के साथ ट्रंप के लेटर प्रतीक्षा के बीच बाजार में सतर्कता की भावना देखने को मिली। रोसेनब्लैट सिक्योरिटीज़ के इक्विटी सेल्स ट्रेडर माइकल जेम्स ने कहा कि टैरिफ को लेकर बढ़ती बयानबाजी निश्चित रूप से चिंता बढ़ा रही है।

एनवीडिया (Nvidia) के शेयरों में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई, जिससे इस शेयर का मार्केट कैप 4.02 ट्रिलियन डॉलर हो गया। अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ द्वारा ड्रोन उत्पादन और तैनाती में बढ़त के आदेश के बाद ड्रोन बनाने वाली कंपनी एयरोविरोनमेंट और क्रेटोस डिफेंस एंड सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के शेयरों में लगभग 11 फीसदी की बढ़त हुई।

एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.33 फीसदी गिरकर 6,259.75 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स 0.22 फीसदी गिरकर 20,585.53 अंक पर बंद हुआ, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.63 फीसदी गिरकर 44,371.51 अंक पर बंद हुआ।

अमेरिकी एक्सचेंजों पर वॉल्यूम अपेक्षाकृत कम रहा, जहां 15.4 बिलियन शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि पिछले 20 सत्रों में औसतन 18.3 बिलियन शेयरों का कारोबार हुआ था।


Chartist Talks : I-Sec के धर्मेश शाह को अगस्त में निफ्टी के 25800 तक पहुंचने की उम्मीद

वीकली बेसिस पर S&P 500 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट आई, Dow में लगभग 1 फीसदी और Nasdaq में 0.1 फीसदी की गिरावट आई। 2025 में अब तक S&P 500 इंडेक्स में लगभग 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। 2025 में अब तक S&P 500 इंडेक्स में लगभग 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 12, 2025 12:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।