Credit Cards

पावर सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं? जानिए ग्लोबल पावर कंपनियों के स्टॉक्स कितने अट्रैक्टिव हैं

दुनियाभर में पावर कंपनियों के स्टॉक्स में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। इंडिया में पावर सेक्टर में निवेश के भरपूर मौके उपलब्ध हैं। लेकिन, कई मानकों पर ग्लोबल पावर कंपनियों के स्टॉक्स ज्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं

अपडेटेड May 27, 2024 पर 11:56 PM
Story continues below Advertisement
ग्लोबल पावर कंपनियों के शेयरों का औसत पीई करीब 16-18 गुना के बीच है। इसके मुकाबले इंडियन पावर कंपनियों का औसत पीई 18-20 गुना के बीच है।

इंडिया और ग्लोबल मार्केट में पावर स्टॉक्स में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। इनमें रिन्यूएबल एनर्जी और पारंपरिक स्रोतों से बिजली बनाने वाली कंपनियों के स्टॉक्स शामिल हैं। इस सेक्टर की देशी और विदेशी कंपनियों के स्टॉक्स की तुलना करने पर पता चलता है कि पी/ई और रिटर्न रेशियो के लिहाज से ग्लोबल पावर कंपनियों की वैल्यूएशन इंडियन पावर कंपनियों के मुकाबले अट्रैक्टिव है।

ग्लोबल पावर कंपनियों का पीई कम

पैटरसन पीएमएस के पोर्टफोलियो मैनेजर प्रसन्ना बिदकर ने कहा कि ग्लोबल पावर कंपनियों (Global Power Companies) के शेयरों का औसत पीई करीब 16-18 गुना के बीच है। इसके मुकाबले इंडियन पावर कंपनियों का औसत पीई 18-20 गुना के बीच है। उदाहरण के लिए AES Energy का एक साल का फॉरवर्ड पी/ई 10.04 है। इसके मुकाबले NTPC का पीई 17.28 है। ROCE और ROE की बात करें तो एईएस एनर्जी 39.15 के साथ एनटीपीसी के 13.17 के मुकाबले काफी आगे है।


कई विदेशी पावर कंपनियां निवेश के लिए अट्रैक्टिव

एईएस एनर्जी वर्जिनिया के अर्लिंगटन में है। यह एक ग्लोबल पावर कंपनी है। इसका बिजनेस दुनिया के 15 देशों में है। यह रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रिड मॉडर्नाइजेशन पर फोकस करती है। 2023 में इसका रेवेन्यू 11.14 अरब डॉलर था। इसका बाजार पूंजीकरण 15 अरब डॉलर है। सोलर पैनल बनाने वाली Sunrun और First Solar का P/B क्रमश: 0.48 और 1.28 है। इसके मुकाबले Waree Energy का पी/बी 241.32 है।

वित्तीय मानकों पर तुलना ठीक नहीं

मार्केट पार्टिसिपेंट्स का कहना है कि ग्लोबल पावर कंपनियों के शेयरों की तुलना इंडियन पावर कंपनियों के शेयरों से करना ठीक नहीं है, क्योंकि इंडिया में कंपनियां कई तरह के रेगुलेशन के तहत ऑपरेट करती हैं। इसके अलावा अगर P/E, ROCE, ROC और P/B जैसे मानकों पर तुलना की जाए तो यह सिर्फ डेटा की तुलना होगा। फिसडम के नीरव कारकेरा ने कहा, "अगर ROC ज्यादा है तो सवाल है कि यह क्यों ज्यादा है?"

यह भी पढ़ें: Affle India Shares: एफेल इंडिया के शेयरों में 6% की तेजी, पिछले 5 साल में कंपनी का पांच गुना बढ़ा मुनाफा

global power comapnies

पावर सेक्टर में जरूरी है लंबी अवधि का निवेश

उन्होंने कहा कि हमें तुलना करने में कंपनियों की अर्निंग्स, कॉस्ट, ऑर्डर आदि को भी ध्यान में रखना होगा। जहां तक इंडियन और विदेशी पावर कंपनियों में निवेश का सवाल है तो इंडिया में पावर सेक्टर में निवेश करने के लिए काफी मौके हैं। गुप्ता ने कहा, "इंडिया में निवेश के काफी मौके हैं। लेकिन अगर आप निवेश का दायरा बढ़ाते हैं तो आपको अच्छी डील्स मिलेंगी।" उन्होंने यह भी कहा कि आप इंडिया के पावर सेक्टर में निवेश करें या विदेश के पावर सेक्टर में निवेश करें, आपको यह निवेश लंबी अवधि के लिए करना होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।