सेंसेक्स और निफ्टी तेजी में कारोबार करते नजर आये। सेंसेक्स करीब 324 अंक ऊपर और निफ्टी करीब 114 अंक नीचे दिखाई दिया। मिडकैप में बालाजा टेलीफिल्म्स, कोहिनूर फूड्स, श्री रामा न्यूजप्रिंट, चंबर फर्टिलाइजर्स, जीएचसीएल के शेयर हरे निशान में नजर आये। निफ्टी में विप्रो, आईटीसी, अदाणी पोर्ट्स, यूपीएल, अदाणी एंटरप्राइजेज और पावर ग्रिड के शेयर हरे निशान में नजर आये। टॉप एफएंडओ गेनर्स में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, टाटा पावर, टाटा केमिकल्स, आईरसीटीसी के शेयर शामिल दिखे। इस बीच आज Axis Securities के राजेश पालवीय ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 20800, 20950 और 21000 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 20900, 20850 और 20800 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 46900, 47000 और 47200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 46900, 46800 और 46700 के स्तर पर नजर आये।
Axis Securities के राजेश पालवीय के शानदार एफएंडओ कॉल्स
IRCTC Future : खरीदें - 733 रुपये, टारगेट - 755/760 रुपये, स्टॉपलॉस - 725 रुपये
IndiaMart Future : खरीदें - 2688 रुपये, टारगेट - 2800/2850 रुपये, स्टॉपलॉस - 2630 रुपये
LIC Housing Finance Future : खरीदें - 511 रुपये, टारगेट - 535/540 रुपये, स्टॉपलॉस - 496 रुपये
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने कहा कि उन्होंने GNFC पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि GNFC की दिसंबर की एक्सपायरी वाली 740 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। राजेश पालवीय ने कहा कि इसमें 32 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 44/46 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 23 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)