Godfrey Phillips Q2 Results: सिगरेट कंपनी का मुनाफा 23% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान

Godfrey Phillips Q2 Results: सिगरेट कंपनी Godfrey Phillips India का सितंबर तिमाही में मुनाफा 23% बढ़कर ₹305 करोड़ पहुंच गया। कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा भी दिया है। रिकॉर्ड डेट समेत जानिए रिजल्ट की पूरी डिटेल।

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 11:08 PM
Story continues below Advertisement
Godfrey Phillips के शेयर सोमवार, 3 नवंबर को NSE पर 0.72% बढ़कर ₹3,100 पर बंद हुए।

Godfrey Phillips Q2 Results: सिगरेट बनाने वाली कंपनी Godfrey Phillips India Ltd ने सितंबर 2025 तिमाही में 22.9% सालाना बढ़त के साथ ₹305 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹258 करोड़ था। कंपनी का यह प्रदर्शन बेहतर ऑपरेटिंग एफिशिएंसी के चलते रहा, हालांकि रेवेन्यू में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई।

रेवेन्यू और EBITDA में मामूली सुधार

Godfrey Phillips का रेवेन्यू ₹1,632 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹1,627 करोड़ था। EBITDA 13.4% बढ़कर ₹314.5 करोड़ पहुंच गया, जबकि EBITDA मार्जिन 17% से बढ़कर 19.3% हो गया। यह सुधार बेहतर कॉस्ट मैनेजमेंट और ऑपरेशनल एफिशिएंसी का नतीजा रहा।


मुख्य बिजनेस से मिला बड़ा योगदान

Godfrey Phillips का सिगरेट, तंबाकू और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स वाला सेगमेंट इसका सबसे बड़ा रेवेन्यू जनरेटर बना रहा। इस सेगमेंट से ₹1,605.97 करोड़ की आमदनी हुई, जबकि पिछले साल ₹1,610.06 करोड़ रही थी। सेगमेंट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹282.57 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल ₹253.44 करोड़ था।

₹17 प्रति शेयर का डिविडेंड

बेहतर नतीजों के चलते कंपनी के बोर्ड ने ₹2 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹17 यानी 850% का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसका रिकॉर्ड डेट 10 नवंबर 2025 तय किया गया है, और भुगतान 30 दिनों के भीतर होगा।

Godfrey Phillips के शेयर

Godfrey Phillips के शेयर सोमवार, 3 नवंबर को NSE पर 0.72% बढ़कर ₹3,100 पर बंद हुए। बीते 6 महीने में स्टॉक ने 5.60% का रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल के दौरान शेयरों में 35.98% बढ़ा है। इस साल यानी 2025 में स्टॉक में 84.70% की जोरदार तेजी आई है। Godfrey Phillips का मार्केट कैप 16.10 हजार करोड़ रुपये है।

Godfrey Phillips का बिजनेस

Godfrey Phillips India देश की प्रमुख सिगरेट और तंबाकू उत्पाद बनाने वाली कंपनियों में से एक है। कंपनी "Four Square", "Red & White" और "Cavanders" जैसे ब्रांड्स के लिए जानी जाती है। इसके अलावा यह तंबाकू से जुड़े उत्पाद, चाय और कॉफी जैसे एफएमसीजी सेगमेंट में भी कारोबार करती है। साथ ही, कंपनी Philip Morris के साथ साझेदारी में "Marlboro" ब्रांड की सिगरेट का उत्पादन और वितरण भी करती है।

Nifty Outlook: 4 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।