Top F&O Calls: आज सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और मारुति सुजुकी के शेयर लाल निशान में नजर आये। आज निफ्टी में बीपीसीएल, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम औ एलएंडटी के शेयर लूजर्स के रूप में लाल निशान में कारोबार करते नजर आये। मिडकैप्स की बात करें तो असाही इंडिया, यूनीकेम लैब, अबन ऑफशोर, पीवीपी वेंचर्स, जीटीएल और नागार्जुन फर्टिलाइजर के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। जबकि वर्धमान टेक्सटाइल्स, टाटा इनवेस्टमेंट, राणे इंजीनियरिंग, फिनोलेक्स केबल्स, बजाज टेलीफिल्म्स, मास्टेक के शेयर लाल निशान में नजर आये। इस बीच आज Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 22500, 22600 और 700 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 22400, 22300 और 22200 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 47700, 47800 और 48000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 47300, 47200 और 47000 के स्तर पर नजर आये।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा के शानदार एफएंडओ कॉल्स
Godrej Properties Future : खरीदें - 2502 रुपये, टारगेट - 2600 रुपये, स्टॉपलॉस - 2450 रुपये
Voltas Future : खरीदें - 1241 रुपये, टारगेट - 1280 रुपये, स्टॉपलॉस - 1205 रुपये
HDFC Bank Future : खरीदें - 1555 रुपये, टारगेट - 1600 रुपये, स्टॉपलॉस - 1530 रुपये
आज का सस्ता ऑप्शनः Voltas
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने कहा कि उन्होंने Voltas पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Voltas की अप्रैल की एक्सपायरी वाली 1240 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। शिवांगी सरडा ने कहा कि इसमें 38 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 50 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 27 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)