Godrej Properties की इस 4 एकड़ जमीन ने बना दिया माहौल, कमजोर मार्केट में भी उछल गए शेयर

घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का दबाव बना हुआ है लेकिन रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ग्रीन जोन में है। गोदरेज ग्रुप (Godrej Group) की रियल एस्टेट डेवलमेंट इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज ने चार एकड़ जमीन जमीन खरीदी है। इसके चलते ही गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे में BSE पर 1.32 फीसदी उछल गए। जानिए इस जमीन में कितनी क्षमता है जिसने शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी?

अपडेटेड Jan 02, 2024 पर 3:54 PM
Story continues below Advertisement
गोदरेज ग्रुप (Godrej Group) की रियल एस्टेट डेवलमेंट इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने बंगलुरु में जो 4 एकड़ जमीन खरीदी है, वह बहुत अहम लोकेशन पर है। यह नेशनल हाईवे-75, यशवंतपुर पर है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का दबाव बना हुआ है लेकिन रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ग्रीन जोन में है। गोदरेज ग्रुप (Godrej Group) की रियल एस्टेट डेवलमेंट इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज ने ओवरराइट आधार पर बंगलुरु में चार एकड़ जमीन जमीन खरीदी है। यह खरीदारी कंपनी की बंगलुरु में अपनी स्थिति मजबूत करने की स्ट्रैटेजी के तहत है। इसके चलते ही गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे में BSE पर 1.32 फीसदी उछलकर 2027.10 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में यह थोड़ा नरम पड़ा और दिन के आखिरी में यह 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 2013.20 रुपये (Godrej Properties Share Price) पर बंद हुए हैं।

    साल 2024 में होंगी ये फिल्में रिलीज, सिनेप्रेमियों को मिलेगा एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज

    Godrej Properties को इतना मिल सकता है रेवेन्यू


    गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बंगलुरु में 4 करोड़ रुपये की जो जमीन अधिग्रहित की है, उससे 1 हजार करोड़ रुपये का रेवन्यू जेनेरेट हो सकता है। कंपनी ने आगे यह भी कहा है कि एक एकड़ और जमीन मिलने पर यह रेवेन्यू 1250 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत बिक्री के लिए करीब 70 लाख स्क्वॉयर फीट का एरिया तैयार हो सकता है जिसमें मुख्य रूप से प्रीमियम रेजिडेंशियल अपार्टमेंट होंगे।

    NMDC के शेयरों में 4% का उछाल, 6 महीने में 104% चढ़ा स्टॉक, क्या है वजह?

    प्रॉपर्टी की लोकेशन है काफी अहम

    गोदरेज ग्रुप की रियल एस्टेट डेवलमेंट इकाई ने जो जमीन खरीदी है, वह बहुत अहम लोकेशन पर है। यह नेशनल हाईवे-75, यशवंतपुर पर है। यह इलाका पूरी तरह से कॉमर्शियल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर तौर पर डेवलप्ड है। यह गोरगुंटेपाल्या और पीन्या मेट्रो स्टेशनों के नजदीक है यानी कि यहं से सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट और बंगलुरु के बाकी हिस्सों में आसानी से पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा यहां से केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ-साथ हेब्बल के आउटर रिंग रोड के जरिए बंगलुरु के अहम हिस्से तक पहुंचा जा सकता है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Jan 02, 2024 3:00 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।