Credit Cards

Gokaldas Exports का बिग प्लान, जून 2025 तक खरीद लेगी BRFL टेक्सटाइल्स

Gokaldas Exports Shares: गोकलदास एक्सपोर्ट्स ने अपने कारोबारी विस्तार की योजना तैयार की है। कंपनी ने इसका खुलासा बुधवार 19 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में की। शेयर बाजारों को भेजी गई जानकारी के मुताबिक यह फैब्रिक बनाने वाली कंपनी बीआरएफएल टेक्सटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड में निवेश करेगी। इसके अलावा अगले साल 30 जून 2025 तक यह विलय या अधिग्रहण की संभावनाओं पर गौर करेगी

अपडेटेड Jun 20, 2024 पर 8:43 AM
Story continues below Advertisement
BRFL टेक्सटाइल्स के OCDs गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports) कई किश्तों में लेगी। पहली किश्त में यह 50 करोड़ रुपये के ओसीडी सब्सक्राइब करेगी और बाकी 300 करोड़ रुपये के ओसीडी फंडिंग की जरूरतों के मुताबिक कई किश्तों में सब्सक्राइब होंगे।

Gokaldas Exports Shares: गोकलदास एक्सपोर्ट्स ने अपने कारोबारी विस्तार की योजना तैयार की है। कंपनी ने इसका खुलासा बुधवार 19 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में की। शेयर बाजारों को भेजी गई जानकारी के मुताबिक यह फैब्रिक बनाने वाली कंपनी बीआरएफएल टेक्सटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड में निवेश करेगी। यह निवेश ऑप्शनली कंवर्टिबल डिबेंचर्स (OCDs) के जरिए होगा। इसके अलावा इसमें कुछ शर्तें ऐसी भी होंगी जिसके तहत अगले साल 30 जून 2025 तक यह विलय या अधिग्रहण की संभावनाओं पर गौर करेगी। कंपनी ने यह खुलासा बुधवार की रात में यानी इक्विटी मार्केट में कारोबार बंद होने के बाद किया। बुधवार को इसके शेयर BSE पर 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 831.80 रुपये पर बंद हुए।

कई किश्तों में पैसे डालेगी Gokaldas Exports

BRFL टेक्सटाइल्स के OCDs गोकलदास एक्सपोर्ट्स कई किश्तों में लेगी। पहली किश्त में यह 50 करोड़ रुपये के ओसीडी सब्सक्राइब करेगी और बाकी 300 करोड़ रुपये के ओसीडी फंडिंग की जरूरतों के मुताबिक कई किश्तों में सब्सक्राइब होंगे। इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी मुख्य रूप से वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी जिसका एक छोटा हिस्सा कैपिटल एक्सपेंडिचर (कैपेक्स) में होगा। कंपनी का कहना है कि इस सौदे का लक्ष्य कच्चे माल की जरूरतों को पूरा करने को लेकर आत्मनिर्भर होना है।


एक साल में कैसी रही गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयरों की चाल

गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयर पिछले साल शानदार स्पीड से चढ़े थे लेकिन फिर इसकी तेजी को ब्रेक लग गया। पिछले साल 26 जून 2023 को यह 474 रुपये के भाव पर था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस लेवल से 6 महीने से भी कम समय में यह करीब 116 फीसदी उछलकर 5 दिसंबर 2023 को 1,022.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और इस रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह करीब 19 फीसदी डाउनसाइड है।

Sun Pharma को USFDA से मिला वॉर्निंग लेटर, शेयरों पर दिख सकता है दबाव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।