Credit Cards

ब्रांडेड ज्वैलरी कंपनियों का जून तिमाही में अच्छा प्रदर्शन, जानिए अभी किन शेयरों में है निवेश का मौका

गोल्ड की कीमतों में उछाल से ग्राहकों की ज्यादा दिलचस्पी 14 और 18 कैरेट्स की गोल्ड ज्वैलरी में रही। गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी में कमी और हॉलमार्किंग के नियमों का फायदा ब्रांडेड गोल्ड ज्वैलरी कंपनियों को मिला है। ग्राहक ब्रांडेड ज्वैलरी में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं

अपडेटेड Jul 08, 2025 पर 5:31 PM
Story continues below Advertisement
Titan Company का शेयर जून तिमाही में 21 फीसदी चढ़ा।

ब्रांडेड ज्वैलरी कंपनियों के लिए फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही अच्छी रही। इस दौरान कंपनियों के मुनाफे और रेवेन्यू दोनों में इजाफा हुआ। इसमें फेस्टिव डिमांड का हाथ है। खास बात यह है कि गोल्ड की कीमतों में उछाल के बावजूद इन कंपनियों की रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में रही। इस जून तिमाही में सोने की कीमतें पिछले साल की जून तिमाही के मुकाबले 40 फीसदी बढ़ गईं। हालांकि, वॉल्यूम पर थोड़ा दबाव दिखा।

गोल्ड की कीमतों में उछाल के नहीं पड़ा असर

गोल्ड की कीमतों में उछाल से ग्राहकों की ज्यादा दिलचस्पी 14 और 18 कैरेट्स की गोल्ड ज्वैलरी में रही। गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी में कमी और हॉलमार्किंग के नियमों का फायदा ब्रांडेड गोल्ड ज्वैलरी कंपनियों को मिला है। ग्राहक ब्रांडेड ज्वैलरी में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसकी वजह बेहतर एक्सपीरियंस और अच्छी डिजाइन हो सकती है। इंडस्ट्री की जानकारी रखने वाले लोगों का मानना है कि इस ट्रेंड के जारी रहने की उम्मीद है।


टाइटन के ज्वैलरी डिवीजन की ग्रोथ 18 फीसदी

ब्रांडेड गोल्ड ज्वैलरी में पहला नाम Titan Company का है। जून तिमाही में टाइटन के ज्वैलरी डिवीजन की ग्रोथ साल दर साल आधार पर 18 फीसदी रही। कंपनी के रेवेन्यू में इस डिवीजन की हिस्सेदारी 85-90 फीसदी है। TMZ (Tanishq, Mia और Zoya) की ग्रथ साल दर साल आधार पर 17 फीसदी रही, जबकि Carat Lane की ग्रोथ साल दर साल आधार पर 38 फीसदी रही। हालाांकि, मई से जून के मध्य के बीच सोने की कीमतों में तेज उछाल का असर ग्राहकों की खरीदारी के ट्रेंड पर पड़ा।

Senco Gold नए 9 स्टोर ओपन किए

SGL की रेवेन्यू ग्रोथ जून तिमाही में साल दर साल आधार पर 28 फीसदी रही। रिटेल रेवेन्यू ग्रोथ करीब 24 फीसदी रही। हालांकि, औसत वॉल्यूम 6.5 फीसदी कम रहा। इसमें गोल्ड की कीमतों में उछाल का हाथ है। कंपनी की सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ 19 फीसदी रही। इनवॉयस ग्रोथ 10 फीसदी रही। स्टॉक कीपिंग यूनिट्स की ग्रोथ भी साल दर साल आधार पर 10 फीसदी रही। जून तिमाही में कंपनी ने नए 9 ज्वैलरी स्टोर्स ओपन किए। इससे कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 179 हो गई है।

इन शेयरों में दिख रहा निवेश का मौका

जून तिमाही में टाइटन के शेयरों का प्रदर्शन दूसरी ज्वैलरी कंपनियों के शेयरों से अच्छा रहा। टाइटन का शेयर इस दौरान 21 फीसदी चढ़ा। बाकी कंपनियों के शेयरों की कीमतों में औसत 15 फीसदी की तेजी आई। गोल्ड कंपनियों का प्रदर्शन आगे भी बेहतर रहने की उम्मीद है। ऐसे में हमारा मानना है कि Thangamayil Jewellery, Senco Gold और Sky Gold & Diamonds के शेयरों में निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 08, 2025 5:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।