Credit Cards

गोल्ड लोन स्टॉक्स में लगातार दूसरे दिन तेजी, 4% तक चढ़े शेयर, RBI के नए नियम ने भरा जोश

Gold Loan Stocks: गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयरों में आज 9 जून को लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी का माहौल रहा। मुथूट फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस जैसी कंपनियों के शेयर 4 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से गोल्ड लोन नियमों में ढील दिए जाने के बाद आई है। RBI ने 2.5 लाख रुपये तक के गोल्ड लोन के लिए लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेशियो को पहले के 75% से बढ़ाकर 85% कर दिया है

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 1:04 PM
Story continues below Advertisement
Gold Loan Stocks: हुंडई मोटर ने बताया कि वे वित्त वर्ष में हम 7-8% की एक्सपोर्ट ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं

Gold Loan Stocks: गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयरों में आज 9 जून को लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी का माहौल रहा। मुथूट फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस जैसी कंपनियों के शेयर 4 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से गोल्ड लोन नियमों में ढील दिए जाने के बाद आई है। RBI ने 2.5 लाख रुपये तक के गोल्ड लोन के लिए लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेशियो को पहले के 75% से बढ़ाकर 85% कर दिया है। इसका मतलब है कि ग्राहकों को अब सोना गिरवी रखने पर उसकी वैल्यू का 85% तक लोन मिल सकता है।

RBI की नई गोल्ड लोन गाइडलाइंस

- ₹2.5 लाख तक के गोल्ड लोन पर अब अधिकतम लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेशियो 85% होगा।

- ₹2.5 लाख से ₹5 लाख तक के लोन पर LTV रेशियो 80% तय किया गया है।

- वहीं ₹5 लाख से अधिक के लोन पर पुराना नियम जारी रहेगा, यानी LTV 75% (ब्याज सहित) ही रहेगा।


RBI ने छोटे लोन के लिए कागजी कार्यवाही को भी आसान बना दिया है। ₹2.5 लाख तक के लोन के लिए अब क्रेडिट चेक की आवश्यकता नहीं होगी और एंड-यूज नियम भी केवल तभी लागू होंगे जब लोन को प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग माना जाएगा।

पारदर्शिता और कस्टमर प्रोटेक्शन पर जोर

इसके अलावा RBI अब रिन्यूएल को लेकर सख्त नियम लागू कर रहा है। बॉरोअर्स को रिन्यूअल या टॉप-अप से पहले ब्याज चुकाना होगा और क्रेडिट जांच पूरी करनी होगी। साथ ही कंपनियों को अब हर लोन डॉक्यूमेंट में गोल्ड की जांच, नीलामी शुल्क और अन्य चार्जेस स्पष्ट रूप से बताए जाने होंगे। ये गाइडलाइंस सभी रेगुलेटेट संस्थाओं, बैंकों, स्मॉल फाइनेंस बैंकों (SFB), और NBFCs पर समान रूप से लागू होंगे और इनका अनुपालन अप्रैल 2026 से पहले अनिवार्य कर दिया गया है।

शेयरों का प्रदर्शन

सुबह 11.30 बजे के करीब, मुथूट फाइनेंस के शेयर 3.8% की तेजी के साथ 2,540 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा थे। वहीं मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर 2.3% की बढ़त के साथ 253.25 रुपये पर पहुंचे। बीते एक महीने में मुथूट फाइनेंस और मणप्पुरम के शेयरों में क्रमशः 14% और 10% की तेजी देखी गई है।

एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बताया, "नई गाइडलाइंस से गोल्ड लोन NBFCs के डिस्बर्समेंट LTV पर मामूली असर पड़ सकता है। हालांकि इसे 1/3/6 महीने के अंतराल पर ब्याज भुगतान कराने जैसे उपायों से संतुलित किया जा सकता है।"

ब्रोकरेज का मानना है कि अब बैंकों और NBFCs के बीच कॉम्पिटीशन बढ़ेगा, क्योंकि LTV नियमों पर समानता के चलते NBFCs को पहले जो लाभ था, वह अब कम हो जाएगा। फिर भी, ब्रोकरेज ने साफ किया कि उसने मुथूट, मणप्पुरम और IIFL फाइनेंस के लिए अपनी रेटिंग या टारगेट प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि गोल्ड लोन के लॉन्गटर्म ग्रोथ पर इन गाइडलाइंस का कोई बड़ा असर नहीं होगा।

वहीं ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली का मानना ​​है कि मुथूट फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस को नियमों में हालिया बदलाव का सीधा लाभ मिल सकता है। ब्रोकरेज ने इन दोनों शेयरों पर 'इक्वल-वेट' की रेटिंग बनाए रखी है। वहीं श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस के शेयर को इसने ओवरवेट की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि RBI के गाइडलाइंस का श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस को भी फायदा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- हुंडई मोटर के शेयरों में 11 हफ्ते की सबसे बड़ी तेजी, नए ऑलटाइम पर पहुंचा भाव, जानें कारण

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।