Credit Cards

इस ज्वैलरी कंपनी के शेयरों ने 3 दिन में लगाई 26% की छलांग, दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने खरीदी हिस्सेदारी

Ashish Kacholia Portfolio: सोने और हीरे के ज्वैलरी बनाने और एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी गोल्डियम इंटरनेशनल (Goldiam International) के शेयरों में गुरुवार 12 जनवरी को भारी उछाल देखी गई। कंपनी के शेयरों में यह तेजी जाने-माने निवेशक आशीष कचोलिया की ओर से दिसंबर तिमाही में 1% हिस्सेदारी खरीदने के बाद आई है

अपडेटेड Jan 12, 2023 पर 4:38 PM
Story continues below Advertisement
आशीष कचोलिया तीसरे दिग्गज निवेशक हैं, जिन्होंने Goldiam International में हिस्सेदारी खरीदी है

Ashish Kacholia Portfolio: सोने और हीरे के ज्वैलरी बनाने और एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी गोल्डियम इंटरनेशनल (Goldiam International) के शेयरों में गुरुवार 12 जनवरी को भारी उछाल देखी गई। बीएसई पर कंपनी के शेयरों की कीमत आज 14.5% बढ़कर 165.40 रुपये के भाव पर पहुंच गई। दिन के कारोबार के दौरान तो इसमें 16% तक की तेजी देखी गई। यह लगातार तीसरा दिन है, जब गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। इन दिनों में इसकी कीमत अब तक करीब 26.50% बढ़ चुकी है। गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयरों में यह तेजी जाने-माने निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) की ओर से कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के बाद आई है।

आशीष कचोलिया की दिसंबर तिमाही के अंत में गोल्डियम इंटरनेशनल में 1.01% हिस्सेदारी थी। कंपनी के हालिया शेयरहोल्डिंग पैटर्न से यह जानकारी मिली है। इससे पहले सितंबर तिमाही के अंत तक उनका नाम कंपनी में 1% से अधिक हिस्सेदारी रखने वाले शेयरधारकों में नहीं था। इससे पता चलता है कि उन्होंने दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है।

आशीष कचोलिया तीसरे दिग्गज निवेशक हैं, जिन्होंने इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। उनसे पहले रमेश दमानी और मुकुल महावीर अग्रवाल भी गोल्डियम इंटरनेशनल में दांव लगा चुके हैं। दिसंबर तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, दमानी के पास कंपनी की 1.58% हिस्सेदारी, वहीं मुकुल महावीर के पास 2.75% हिस्सेदारी है।


यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 148 अंक लुढ़का, निवेशकों को ₹36,000 करोड़ का हुआ घाटा

5 साल में दिया 920% का मल्टीबैगर रिटर्न

गोल्डियम इंटरनेशनल ने रिटर्न के मामले में पिछले एक महीने में BSE स्मॉलकैप इंडेक्स को बड़े अंतर से मात दी है। गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयर पिछले एक महीने में जहां 22.52% चढ़े हैं। वहीं BSE स्मॉलकैप में इस दौरान 3.32 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि पिछले एक साल में गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयरों में 15 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। लेकिन पिछले 5 सालों में इसने अपने निवेशकों को 920.36% का धांसू मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

ज्वैलरी सेगमेंट में दूसरा दांव

गोल्डियम इंटरनेशनल, आशीष कचोलिया का ज्वैलरी सेगमेंट में दूसरा दांव है। इसके अलावा उन्होंने एक और ज्वैलरी कंपनी 'वैभव ग्लोबल (Vaibhav Global)' में निवेश किया हुआ है। हालांकि वैभव ग्लोबल के शेयरों का प्रदर्शन पिछले एक सालों में निराशाजनक रहा है और इस दौरान इसमें करीब 45% की गिरावट आई है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।