बाजार के बड़े ट्रेंड पर बात करते हुए Emkay Investment Managers के Executive Director & फंड मैनेजर सचिन शाह ने कहा कि बाजार में कंसोलीडेशन जारी है। ये कंसोलीडेशन पिछली तिमाही से ही चालू है। अक्टूबर से दिसंबर तक अधिकांश इंडेक्सों में गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट की कई वजहें बताई जा रही हैं। लेकिन हमें इस बात को भी ध्यान में रखना चाहिए कि पिछले 3 साल में बाजार ने सालाना 20-25 फीसदी रिटर्न दिया है। ऐसे में इतनी तेजी के बाद मुनाफावसूली या कंसोलीडेशन होना स्वाभाविक बात है।
उन्होंने आगे कहा कि बाजार का मौजूदा करेक्शन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए अच्छे शेयरों में खरीदारी का अच्छा मौका है। क्योंकि बाजार का लॉन्ग टर्म आउटलुक अच्छा बना हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि आज की तारीख में 3-4 सेक्टर ऐसे हैं जहां वैल्यूएशन और आउटलुक दोनों काफी अच्छे हैं। लेकिन हमें निवेश का नजरिया लंबा रखना होगा। यानी कम से कम 3-4 साल के नजरिए से निवेश करना होगा। इनमें से पहला सेक्टर है प्राइवेट बैंक। यहां पर वैल्यूएशन बहुत अच्छे हैं। अगले 2-3 साल इनकी ग्रोथ भी अच्छी रहने की उम्मीद है। प्राइवेट सेक्टर बैंक के लीडरों में निवेश का अच्छा मौका है।
सचिन को आईटी सेक्टर में भी लंबे नजरिए से निवेश के अच्छे मौके नजर आ रहे हैं। भारतीय आईटी कंपनियों को अमेरिकी इकोनॉमिक रिकवरी से अच्छा फायदा होगा। अमेरिकी की बहुत सारी फॉर्च्यून 500 कंपनियों ने काफी समय से अपना आईटी खर्च रोक रखा था। लेकिन यूएस इकोनॉमी में रिकवरी के साथ भारत की आईटी कंपनियों को अमेरिका से बड़े ऑर्डर मिलते दिखेंगे।
सचिन का तीसरा पसंदीदा सेक्टर है फार्मा। फार्मा में भी उनको सीडीएमओ स्पेस वाली कंपनियां ज्यादा पसंद आ रही हैं। इन कंपनियों के चाइन प्लस वन पॉलिसी का बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। ऑटो कंपनियां भी सचिन को अच्छी लग रही है। सचिन का कहना है इस समय ऑटो सेक्टर के लीडर्स का वैल्यूएशन काफी अच्छा है। इनमें अगले 3-4 साल के नजरिए से निवेश करने पर अच्छा फायदा हो सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।