Experts views : बाजार का ओवरऑल रुझान मंदी का, उछाल पर बिकवाली करने की मिल रही सलाह

Stock market : बाजार में करेक्शन जारी रहा। आज 0.50 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। सपाट शुरुआत के बाद,निफ्टी पूरे सत्र में लगातार गिरावट के साथ 23,526.50 पर दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। अधिकांश सेक्टर बेंचमार्क के साथ तालमेल बिठाते हुए लाल रंग में बंद हुए। जिसमें रियल्टी, एनर्जी और आईटी सबसे अधिक गिरावट वाले सेक्टर रहे

अपडेटेड Jan 10, 2025 पर 12:07 AM
Story continues below Advertisement
चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मटालिया ने कहा निफ्टी को 23,600 और उसके बाद 23,500 और 23,400 पर सपोर्ट मिल सकता है

9 जनवरी को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 23,550 से नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 528.28 अंक या 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 77,620.21 पर और निफ्टी 162.45 अंक या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 23,526.50 पर बंद हुआ। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार में भी एशियाई बाजारों की तरह ही गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बॉन्ड में बिकवाली के कारण निवेशकों में सतर्कता भावना हावी रही।

उन्होंने आगे कहा  कि अमेरिका में 10 साल के ट्रेजरी यील्ड में अप्रैल 2024 के बाद से सबसे तेज उछाल आया है। जिससे फेड द्वारा दरों में कटौती की उम्मीद कम होने का संकेत मिला है। इसके अलावा,चीन से महंगाई के निराशाजनक आंकड़ों ने बाजार पर दबाव बढ़ा दिया। इससे संकेत मिलता है कि हाल के प्रोत्साहन उपाय दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ता बाजारों में से एक में जोश भरने में विफल रहे हैं।

घरेलू स्तर पर,FMCG शेक्टर ने बेहतर प्रदर्शन किया जबकि अन्य सेक्टरों में गिरावट आई। तीसरी तिमाही के आय अनुमानों में मामूली सुधार की ही उम्मीद है। हमें कोई बड़ी उम्मीद लगाने से बचना चाहिए।


रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार में करेक्शन जारी रहा। आज 0.50 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। सपाट शुरुआत के बाद,निफ्टी पूरे सत्र में लगातार गिरावट के साथ 23,526.50 पर दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। अधिकांश सेक्टर बेंचमार्क के साथ तालमेल बिठाते हुए लाल रंग में बंद हुए। जिसमें रियल्टी, एनर्जी और आईटी सबसे अधिक गिरावट वाले सेक्टर रहे। मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में भी 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में टीसीएस के नतीजे बाजार का शुरुआती रुख तय कर सकते हैं। बाजार का ओवरऑल रुझान मंदी का ही है। ऐसे में ट्रेडरों को सलाह है कि वे बीच-बीच में आने वाले उछाल के इंडेक्स में बिकवाली के मौके के रूप में इस्तेमाल करें । नतीजों के मौसम के दौरान, स्टॉक-स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल सकते हैं। ट्रेडरों को इन बातों के ध्यान में रखकर अपनी रणनीति बनानी चाहिए। लॉन्ग ट्रेड के लिए तुलनात्मक रूप मजबूत सेक्टरों और थीम्स पर नजर रखें। वहीं, शॉर्ट पोजीशन के लिए खराब प्रदर्शन करने वाले सेगमेंट को टारगेट पर रखें।

Q3 में कैसे रह सकते हैं स्पेशलिटी केमिकल कंपनियों के नतीजे, जानिए क्या कहती है नुवामा की रिपोर्ट

चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मटालिया ने कहा निफ्टी को 23,600 और उसके बाद 23,500 और 23,400 पर सपोर्ट मिल सकता है। ऊपरी स्तर पर, 23,800 तत्काल रजिस्टेंस दिख रहा है। उसके बाद 23,900 और 24,000 पर अगले रजिस्टेंस दिख रहे हैं। वहीं, बैंक निफ्टी के चार्ट संकेत देते हैं कि इसे 49,400 और उसके बाद 48,900 और 48,500 पर सपोर्ट मिल सकता है। अगर इंडेक्स आगे बढ़ता है तो 50,000 पर पहला रजिस्टेंस होगा। उसके बाद 50,300 और 50,500 पर अगले रजिस्टेंस होंगे।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।