Q3 में कैसे रह सकते हैं स्पेशलिटी केमिकल कंपनियों के नतीजे, जानिए क्या कहती है नुवामा की रिपोर्ट

नुवामा का कहना है कि तीसरी तिमाही में भी डिमांड में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा है। डी-स्टॉकिंग और चीन की तरफ से कंपिटीशन से दबाव बरकरार है। एग्रोकेमिकल्स और डाई-पिगमेंट्स सेगमेंट में कंपिटीशन बढ़ा है। चीन में रेफ्रिजरेंट गैस दाम में सुधार दिख रहा है

अपडेटेड Jan 09, 2025 पर 2:44 PM
Story continues below Advertisement
नुवामा के मुताबिक तीसरी तिमाही में जुबिलेंट इंग्रेविया के नतीजे अच्छे रह सकते हैं। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 63 फीसदी बढ़ सकता है

केमिकल सेक्टर आज बाजार के फोकस में है। तीसरी तिमाही में कैसे रह सकते हैं स्पेशलिटी केमिकल्स कंपनियों के नतीजे, इस पर नुवामा ने एक रिपोर्ट निकाली है। वैसे SRF और NAVIN FLOURINE में आज जोरदार तेजी है। EQUIRUS SECURITIES के हवाले से खबर है कि रेफ्रिजेरेंट गैस कीमतों में बढ़ोतरी का एलान हुआ है। जिससे आज इन शेयरों में कुछ ज्यादा ही तेजी है। हालांकि पूरा केमिक पैक ही आज तेजी के मूड में हैं। आइए देखते हैं स्पेशलिटी केमिकल्स कंपनियों के नतीजों पर क्या है नुवामा का अनुमान।

स्पेशलिटी केमिकल्स: Q3 अनुमान

नुवामा का कहना है कि तीसरी तिमाही में भी डिमांड में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा है। डी-स्टॉकिंग और चीन की तरफ से कंपिटीशन से दबाव बरकरार है। एग्रोकेमिकल्स और डाई-पिगमेंट्स सेगमेंट में कंपिटीशन बढ़ा है। चीन में रेफ्रिजरेंट गैस दाम में सुधार दिख रहा है। पाम ऑयल के दामों में उछाल से मार्जिन पर दबाव संभव है। कार्बन ब्लैक के वॉल्यूम में भी दबाव है।


SRF: Q3 अनुमान

नुवामा का कहना है कि तीसरी तिमाही में एसआरएफ के नतीजे कमजोर रह सकते हैं। केमिकल कारोबार की आय सालाना आधार पर 14.5 फीसदी और EBIT 29.6 फीसदी घट सकता है। वॉल्यूम में सुधार से पैकेजिंग फिल्म आय में उछाल संभव है। तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 8 फीसदी और EBITDA 2.5 फीसदी बढ़ सकता। इस तिमाही में मुनाफे में 16.2 फीसदी की कमजोरी संभव है।

आरती इंडस्ट्रीज: Q3 अनुमान

नुवामा के मुताबिक आरती इंडस्ट्रीज की बिक्री सालाना आधार पर 4.4 फीसदी बढ़ सकती है। मार्जिन स्थिर रह सकते हैं। कमजोर Q2 के मुकाबले Q3 EBITDA में सुधार संभव है।

दीपक नाइट्राइट: Q3 अनुमान

Q3 में तिमाही आधार पर हालात और बिगड़ सकते हैं। बिक्री स्थिर रह सकती है, EBITDA में सालाना आधार पर 10.7% का दबाव संभव है। मुनाफे में भी सालाना आधार पर 11.9 फीसदी का दबाव संभव है। कमजोर फिनोल-एसिटोन स्प्रेड्स से मुश्किल बढ़ेगी।

गुजरात फ्लोरो: Q3 अनुमान

नुवामा का कहना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी केनतीजे अच्छे रह सकते हैं। मुनाफा सालाना आधार पर 42 फीसदी बढ़ सकता है।

जुबिलेंट इंग्रेविया: Q3 अनुमान

नुवामा के मुताबिक तीसरी तिमाही में जुबिलेंट इंग्रेविया के नतीजे अच्छे रह सकते हैं। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 63 फीसदी बढ़ सकता है। स्पेशलिटी केमिकल्स कारोबार के मार्जिन में जोरदार सुधार संभव है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।