दिवाली पर्व के पहले 21 अक्टूबर को खत्म हुए पूरे हफ्ते में बाजार का जोश हाई रहा। पॉजिटीव ग्लोबल संकेत, भारतीय कंपनियों के अच्छे नतीजों और एफआईआई की खरीदारी ने बाजार को सपोर्ट किया। बीते हफ्ते सेंसेक्स 1,387.18 अंक यानी 2.39 फीसदी की बढ़त के साथ 59,307.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 390.6 अंक यानी 2.27 फीसदी की बढ़क के साथ 17576.3 के स्तर पर बंद हुआ।
बीते हफ्ते बीएसई लॉर्जकैप इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। Punjab National Bank, Axis Bank, Bank Of Baroda, HDFC Asset Management Company, Adani Transmission, Nestle India और Adani Total Gas में आई जोरदार खरीदारी के दम पर बीएसई लॉर्जकैप इंडेक्स में 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा।
वहीं Canara Bank, Union Bank of India, NHPC, Bank Of India, Supreme Industries, Container Corporation of India और Bharat Heavy Electricals जोरदार खरीदारी के चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि Delhivery, PB Fintech, Tata Elxsi, Samvardhana Motherson International, CRISIL, ABB India बीएसई मिडकैप के टॉप लूजर रहे और इनमें 5-31 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
21 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ। Exxaro Tiles, Suzlon Energy, Jammu and Kashmir Bank, HPL Electric & Power, Indian Bank, Binny, Elgi Equipments, South Indian Bank और Deepak Fertilizers में 15-30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ J Kumar Infraprojects, Nureca, DCM NOUVELLE, Thangamayil Jewellery, Xelpmoc Design और Tech, Brightcom Group, Johnson Controls, HPCL, Waaree Renewable Technologies, HeidelbergCement India में 10-17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
अलग -अलग सेक्टर पर नजर डाले तो बीएसई पीएसयू इंडेक्स में बीते हफ्ते 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। तो निफ्टी बैंक इंडेक्स 3.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। जबकि निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 3.4 फीसदी की बढ़त हुई। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी मेटल, मीडिया इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्स पर नजर डालें तो बीते हफ्ते Reliance Industries के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।) उसके बाद Axis Bank, State Bank of India और ICICI Bank का नंबर रहा । दूसरी तरफ इसी अवधि में Asian Paints, Larsen & Toubro और Bajaj Finance के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
21 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में एफआईआई ने भारतीय इक्विटी बाजार में 1,324.34 करोड़ रुपये की खरीदारी की । जबकि इसी अवधि में डीआईआई ने 3,569.49 करोड़ रुपये की खरीदारी की। अक्टूबर महीने में अब तक एफआईआई ने 8,653.92 करोड़ रुपये की खरीदारी की । जबकि डीआईआई ने 11,624.54 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।
रुपये ने इस हफ्ते डॉलर के मुकाबले 83 का स्तर पार कर लिया और 83.29 का लेवल छु लिया। 21 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में डॉलर के मुकाबले रुपया साप्ताहिक आधार पर 50 पैसे टूटकर 82.86 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 14 अक्टूबर को रुपया 82.36 के स्तर पर बंद हुआ।