Market Outlook:शेयर बाजार ने इस हफ्ते चार हफ्तों की लगातार तेजी को विराम दे दिया। 31 अक्टूबर के कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दबाव दिखा। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली। मेटल, फार्मा, IT शेयरों में बिकवाली रही जबकि PSU बैंक, डिफेंस शेयरों में खरीदारी रही। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में बिकवाली रही जबकि निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 6 शेयरों में बिकवाली रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 465.75 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 83,938.71 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 155.75 अंक यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 25,722.10 के स्तर पर बंद हुआ।
Bharat Electonics, Eicher Motors, Shriram Finance, L&T, TCS निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं Cipla, Eternal, Max Healthcare, NTPC, Interglobe Aviation निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
बीएसई पर 170 से अधिक शेयरों ने अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ। जिनमें नवीन फ्लोरीन, चेन्नई पेट्रो, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, केनरा बैंक, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचपीसीएल, आरबीएल बैंक, इंडियन बैंक, एसबीआई, ईक्लर्क्स सर्विसेज, बीपीसीएल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईआईएफएल फाइनेंस, कमिंस इंडिया, लॉरस लैब्स, पॉलीकैब इंडिया के नाम शामिल हैं।
3 नवंबर को कैसी रहेगी बाजार की चाल
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिचर्स एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी में मुनाफावसूली शुक्रवार को लगातार दूसरे सत्र में जारी रही और निफ्टी 155 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। सकारात्मक रुख के साथ शुरुआत करने के बाद, बाजार अपने उच्च स्तर को बनाए रखने में विफल रहा और सत्र के शुरुआती से मध्य भाग में गिरावट में चला गया। बाद के हिस्से में फिर से कमजोरी आई और निफ्टी निचले स्तर पर बंद हुआ।
डेली चार्ट पर निफ्टी मामूली बढ़त के साथ लॉन्ग बीयर कैंडल बनाता दिखा। वहीं टेक्निकली देखें तो निफ्टी वर्तमान में लगभग 26100-25700 के व्यापक उच्च-निम्न दायरे में कारोबार कर रहा है और अब निचले स्तर पर है।
निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान कमजोर है, लेकिन बाजार का मीडियम टर्म का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। 25700 के स्तर से नीचे किसी भी गिरावट पर बाजार को 25500 के स्तर के आसपास मजबूत सपोर्ट मिलने की उम्मीद है और अगले सप्ताह तक निचले स्तरों से तेज उछाल की संभावना है। निफ्टी में 26100 तत्काल रजिस्टेंस है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि निफ्टी आज पूरे कारोबारी सत्र में कमजोर रहा। इंडेक्स 25,950 के स्तर से ऊपर नहीं टिक पाया। यहीं कारण रहा कि बाजार में मंदड़िए हावी होते नजर आए। निफ्टी ने 25800 पर अपने सपोर्ट को तोड़ा। रूपक डे के अनुसार शॉर्ट टर्म में बाजार का रुझान कमजोर रहने की संभावना है और निफ्टी के 25,525 तक गिरने की संभावना है। ऊपरी स्तर पर 25,850 पर रजिस्टेंस है, जिसके ऊपर रुझान सकारात्मक हो सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।