Nifty trend : बाजार में थकावट के संकेत, 26100-26150 के ऊपर ही निफ्टी में नई तेजी की उम्मीद, अगले हफ्ते इन शेयरों में हो सकती है कमाई

Market outlook : ग्लोबल अनिश्चितता और मुनाफ़ावसूली के चलते निफ्टी की तेजी धीमी पड़ गई है। वीकली चार्ट पर एक शूटिंग स्टार कैंडल ने तेज़ बढ़त के बाद थकावट का संकेत दे रहा है। निफ्टी 11 सेशन तक 26,104-25,711 के छोटे दायरे में रहा, जबकि RSI 57.84 पर आ गया, जो होती धीमी गति का संकेत है

अपडेटेड Nov 01, 2025 पर 3:18 PM
Story continues below Advertisement
पीबी फिनटेक पर भी सुदीप शाह का बुलिश नजरिया है। उनका कहना है कि यह स्टॉक स्पष्ट ब्रेकआउट के बाद तकनीकी रूप से मज़बूत बना हुआ है

Market next week : बाजार की आगे की संभावनाओं पर बात करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च और डेरिवेटिव्स हेड सुदीप शाह ने कहा कि अक्टूबर में 24,588 से 1,500 अंकों से ज़्यादा की जोरदार तेज़ी के बाद निफ्टी पूरे हफ़्ते कंसोलीडेशन मोड में रहा। इंडेक्स अपने रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया था, लेकिन ग्लोबल अनिश्चितता और मुनाफ़ावसूली के चलते इसकी तेजी धीमी पड़ गई। वीकली चार्ट पर एक शूटिंग स्टार कैंडल  तेज़ बढ़त के बाद थकावट का संकेत दे रहा है। निफ्टी 11 सेशन तक 26,104-25,711 के छोटे दायरे में रहा, जबकि RSI 57.84 पर आ गया, जो  धीमी होती गति का संकेत है।

इसके बावजूद, ADX के मज़बूत बने रहने से ब्रॉडर ट्रेंड अच्छा बना हुआ है। निफ्टी के लिए 25,520-25,500 पर सपोर्ट है। इससे नीचे जाने पर निफ्टी 25,300 तक गिर सकता है। निफ्टी के लिए 26,100-26,150 पर रेजिस्टेंस बना हुआ है,जिसके ऊपर जाने पर फिर से तेजी शुरू हो सकती है।

बैंक निफ्टी पर राय


बैंक निफ्टी पर बात करते हुए सुदीप शाह ने कहा कि पिछले हफ़्ते 58,578 के ऑलटाइम हाई को छूने के बाद बैंक निफ्टी में कंसोलीडेशन देखने को मिला जो ऊपरी स्तरों पर थकान का संकेत है। 58,600 के आसपास मुनाफ़ा वसूली ने इंडेक्स की बढ़त को सीमित कर दिया,जिससे लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडल बना। वीकल चार्ट पैटर्न भी सुस्ती के संकेत दे रहा है। हालांकि, कुल मिलाकर सेंटीमेंट पॉजिटिव नजर आ रहा है।

RSI 76.64 से घटकर 62.29 पर आ गया है, जबकि MACD और ADX इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि ब्रॉडर ट्रेंड बरकरार है। बैंक निफ्टी के लिए 57,600-57,500 पर सपोर्ट है,जो 23.6 प्रतिशत फिबोनाची रिट्रेसमेंट के मुताबिक है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 58,400-58,500 पर रेजिस्टेंस है। इस दीवार के पार होने पर बैंक निफ्टी फिर से 59,000-59,500 की ओर तेजी पकड़ सकता है। शॉर्ट टर्म कंसोलीडेशन के बावजूद तेजी का स्ट्रक्चर बना हुआ है।

अगले हफ्ते के लिए सुदीप शाह के दो पसंदीदा शेयर

अगले सप्ताह के लिए सुदीप शाह के दो पसंदीदा शेयर अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया (Ajmera Realty and Infra India) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) हैं

अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया (Ajmera Realty and Infra India): सुदीप शाह का कहना है कि इस शेयर ने मज़बूत वॉल्यूम के साथ डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन को तोड़ दिया है,जो तेज़ी का संकेत है। 20-DEMA से ऊपर इसकी वापसी इसकी मज़बूती को दर्शाती है, जबकि RSI का 60 से ऊपर होना और DI लाइनों में विस्तार होना बेहतर मोमेंटम की पुष्टि करता है। MACD क्रॉसओवर इस तेजी को और मज़बूत करता है। 1,145 रुपये के ऊपरी लक्ष्य के लिए 1,035 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 1,072-1,067 रुपये के दायरे में धीरे-धीरे खरीदारी करें।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics): सुदीप शाह ने कहा BEL ने भारी वॉल्यूम के साथ 425-390 रुपये के दायरे को तोड़ दिया है, जो एक मज़बूत अपट्रेंड की पुष्टि करता है। इसका RSI बढ़ रहा है, प्राइस अहम एवरेज से ऊपर कारोबार कर रही है और बोलिंगर बैंड के ऊपर बंद होना खरीदारी में नई रुचि का संकेत है। इस स्टॉक में 455 रुपये के शॉर्ट टर्म टारगेट के लिए 410 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 426-421 रुपये के जोन में धीरे-धीरे खरीदारी करें।

पीबी फिनटेक (PB Fintech) : पीबी फिनटेक पर भी सुदीप शाह का बुलिश नजरिया है। उनका कहना है कि यह स्टॉक स्पष्ट ब्रेकआउट के बाद तकनीकी रूप से मज़बूत बना हुआ है। पीबी फिनटेक ने बड़े रेजिस्टेंस स्तरों को तोड़ दिया है और अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। इसका आरएसआई ट्रेंड और शून्य से ऊपर का एमएसीडी भी तेजी के रुझान की पुष्टि करता है। कुल मिलाकर,ये शेयर मज़बूत अपट्रेंड में बना हुआ है और तकनीकी सेटअप आगे भी बढ़त होने की संभावना दिखा रहा है। ट्रेडरों को सलाह होगी कि वे अच्छे रिस्क मैनेजमेंट के साथ इस स्टॉक में गिरावट पर खरीदारी कर सकते हैं।

 

Hot stocks : इन तीन PSU शेयरों में हो सकती है बंपर कमाई, सैगिलिटी पर सावधानी बरतने की सलाह

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।