Hot stocks : इन तीन PSU शेयरों में हो सकती है बंपर कमाई, सैगिलिटी पर सावधानी बरतने की सलाह

Buzzing stocks : सुदीप शाह ने कहा कि सैगिलिटी (Sagility) ने 56.40 रुपये के अपने पिछले हाई को पार कर लिया,लेकिन इसे बरकरार नहीं रख सका। इससे डेली चार्ट पर एक बियरिश इंगल्फिग कैंडल बन गया जो स्टॉक में संभावित उलटफेर का संकेत है

अपडेटेड Nov 01, 2025 पर 2:17 PM
Story continues below Advertisement
Sudeep Shah picks : सुदीप शाह ने कहा कि अक्टूबर की शुरुआत से सैगिलिटी में 23 फीसदी की बढ़त हुई है और यह अपने अहम मूविंग एवरेज से काफ़ी ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि, इंडीकेटर ओवरबॉट स्थितियों का संकेत दे रहे हैं

Sudeep Shah picks : एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च और डेरिवेटिव्स हेड सुदीप शाह तीन PSU शेयरों बीएचईएल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और केनरा बैंक पर काफी बुलिश बने हुए हैं, लेकिन अक्टूबर माह में 23 प्रतिशत की तेजी के बाद सैगिलिटी पर सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि बढ़ते वॉल्यूम और लगातार अपर बोलिंगर बैंड के ऊपर बंद होने से BHEL को सपोर्ट मिला है और यह अपने ट्रेंडलाइन से ऊपर ब्रेकआउट दे रहा। ये स्टॉक में मजबूत तेजी कायम रहने का संकेत है। भारी वॉल्यूम साथ 425-390 रुपये की सीमा को तोड़कर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भी मजबूत अपट्रेंड की पुष्टि कर रहा है।

केनरा बैंक के मामले में भी टेक्निकल इंडीकेटर अनुकूल बने हुए हैं और अभी तक कोई उलटफेर के संकेत नहीं हैं। मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि जब तक यह शेयर अपने अहम शॉर्ट टर्म सपोर्ट स्तरों से ऊपर बना रहेगा, तब तक इसका रुझान सकारात्मक बना रहेगा और निकट भविष्य में इसमें और तेजी की आने संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) : सुदीप शाह ने कहा BEL ने भारी वॉल्यून के साथ 425-390 रुपये के दायरे को तोड़ दिया है, जो एक मज़बूत अपट्रेंड की पुष्टि करता है। इसका RSI बढ़ रहा है, प्राइस अहम एवरेज से ऊपर कारोबार कर रही हैऔर बोलिंगर बैंड के ऊपर बंद होना खरीदारी में नई रुचि का संकेत है। इस स्टॉक में 455 रुपये के शॉर्ट टर्म टारगेट के लिए 410 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 426-421 रुपये के जोन में धीरे-धीरे खरीदारी करें।


BHEL: सुदीप शाह की राय है कि BHEL स्पष्ट ब्रेकआउट के बाद तकनीकी रूप से मज़बूत बना हुआ है। बढ़ते वॉल्यूम और लगातार अपर बोलिंगर बैंड के ऊपर बंद होने से BHEL को सपोर्ट मिला है और यह अपने ट्रेंडलाइन से ऊपर ब्रेकआउट दे रहा। ये स्टॉक में मजबूत तेजी कायम रहने का संकेत है। एमएसीडी क्रॉसओवर और बढ़ते हिस्टोग्राम बार इस मज़बूती का सपोर्ट कर रहे हैं।

केनरा बैंक (Canara Bank): सुदीप शाह का मानना है कि केनरा बैंक में तेज़ी का रुझान जारी है। पीएसयू बैंक इंडेक्स भी 8,272 के नए हाई पर पहुंच गया है। सितंबर के मध्य में एक चैनल ब्रेकआउट के बाद, यह शेयर लगातार हायर हाईज बना रहा है। इसके साथ ही 20-डे ईएमए लगातार सपोर्ट प्रदान कर रहा है। हाल ही में अच्छे वॉल्यूम के साथ हुई 6 फीसदी की बढ़त, स्टॉक में लगातार बनी खरीदारी की रुचि दिखाती है।

MACD क्रॉसओवर और ऊपरी बोलिंगर बैंड के ऊपर बंद होना मौजूदा तेजी की पुष्टि करता है। स्टॉक के तकनीकी इडीकेटर अनुकूल बने हुए हैं और अभी तक किसी उलटफेर के संकेत नहीं हैं। जब तक शेयर अपने अहम शॉर्ट टर्म सपोर्ट स्तरों से ऊपर बना रहेगा तब तक इसका रुझान सकारात्मक बना रहेगा और निकट भविष्य में और तेजी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

सैगिलिटी इंडिया (Sagility India):  सुदीप शाह ने कहा कि अक्टूबर की शुरुआत से सैगिलिटी में 23 फीसदी की बढ़त हुई है और यह अपने अहम मूविंग एवरेज से काफ़ी ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि, इंडीकेटर ओवरबॉट स्थितियों का संकेत दे रहे हैं। 31.59 पर दिख रहा ADX मज़बूत रुझान का संकेत दे रहा है, जबकि RSI 80.82 पर पहुंचने के बाद 69.64 पर आ गया,जो जनवरी 2025 दिखा हाई है।

इस स्टॉक ने 56.40 रुपये के अपने पिछले हाई को पार तो कर लिया लेकिन उसे बरकरार नहीं रख पाया। इससे डेली चार्ट पर एक बियरिश इंगल्फिग कैंडल बन गया जो स्टॉक में संभावित उलटफेर का संकेत है। ये सभी फैक्टर इस बात का संकेत दे रहे हैं कि ये शेयर अब तक की जोरदार तेज़ी के बाद निकट भविष्य में मुनाफ़ा वसूली या कंसोलीडेशन के दौर में जा सकता है। हालांकि, इसका ओवरऑल ट्रेंड मज़बूत बना हुआ है। लेकिनमौजूदा स्तरों पर इसमें सावधानी बरतने की सलाह होगी।

 

Market next week : 50 से अधिक स्मॉलकैप शेयरों में 54% तक की तेजी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।