Market next week : 50 से अधिक स्मॉलकैप शेयरों में 54% तक की तेजी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market this week : घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 28वें सप्ताह भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 18,804.26 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2102 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

अपडेटेड Nov 01, 2025 पर 1:02 PM
Story continues below Advertisement
Market trend : कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि शॉर्ट टर्म मार्केट आउटलुक अच्छा बना हुआ है। उनका मानना ​​है कि 25,700–25,650/83900-83700 का जोन ट्रेडरों के लिए एक अहम सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा

Market This Week : FIIs की तरफ से लगातार हो रही बिकवाली,अब तक के मिलेजुले नतीजों और फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के कारण हो रही उठापटक के बीच ब्रॉडर इंडेक्स उच्च स्तर पर बंद हुए और लगातार दूसरे सप्ताह भी इनका बेहतर प्रदर्शन जारी रहा। बीते हफ्ते बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 1 प्रतिशत और 0.7 प्रतिशत बढ़त लेकर बंद हुए। वीकली बेसिस पर बीएसई सेंसेक्स 273.17 अंक या 0.32 प्रतिशत गिरकर 83,938.71 पर और निफ्टी 155.75 अंक या 0.60 प्रतिशत गिरकर 25,722.10 पर बंद हुआ।

घरेलू संस्थागत निवेशकों (FII) ने 28वें सप्ताह भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 18,804.26 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2102 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि,मंथली बेसिस पर FIIs की बिकवाली कम हुई और उन्होंने 2,346.89 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे, जबकि DIIs ने 52,794.02 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे।

सेक्टोरल फ्रेट पर, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.7%, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3%, निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.5% और निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 1.8% बढ़ा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी हेल्थकेयर, ऑटो और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1-1% की गिरावट दर्ज की गई।


Untitled

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 0.7 प्रतिशत की बढ़त हुई, जिसमें लांसर कंटेनर्स लाइन्स, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट्स, स्पेक्ट्रम इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज, ब्लू क्लाउड, सॉफ्टेक सॉल्यूशंस, मुफिन ग्रीन फाइनेंस, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, टीडी पावर सिस्टम्स 20-54 प्रतिशत के बीच बढ़े। जबकि खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, एलई ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (आईएक्सआईजीओ), स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स, कोहांस लाइफसाइंसेज, साधना नाइट्रोकेम, जेआईटीएफ इंफ्रालॉजिस्टिक्स, फिनो पेमेंट्स बैंक, क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक, डायनेमिक केबल्स, नलवा संस इन्वेस्टमेंट, जीएफएल 10-19 प्रतिशत के बीच गिरे।

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि आगे चलकर, बाजार के पॉजिटिव रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है। निवेशक ग्लोबल इवेंट्स और विदेशी निवेश पर नज़र रखेंगे। अगले हफ़्ते मासिक ऑटो बिक्री के आंकड़ों पर भी नजर रहेगी। इसके साथ ही एसबीआई, भारती एयरटेल, टाइटन और टाटा केमिकल्स के तिमाही नतीजों पर भी नजर रहेगी। मज़बूत घरेलू फंडामेंटल्स से बाजार को सपोर्ट मिलेगा। हालांकि ग्लोबल अनिश्चितताएं निकट भविष्य में बाजार की बढ़त को सीमित कर सकती हैं।

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि शॉर्ट टर्म मार्केट आउटलुक अच्छा बना हुआ है। उनका मानना ​​है कि 25,700–25,650/83900-83700 का जोन ट्रेडरों के लिए एक अहम सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा। जबकि 26,000/85000 और 26,100/85300 तेज़ड़ियों के लिए रेजिस्टेंस बन सकते हैं। 26,100/85300 से ऊपर का एक सफल ब्रेकआउट बाज़ार को 26,250–26,350/85800-86100 की ओर ले जा सकता है। इसके विपरीत, यदि बाज़ार 25,650/83700 से नीचे गिरता है,तो बाजार का मूड खराब हो सकता है और संभवत 25,500–25,450/83300-83100 तक की गिरावट आ सकती है।

 

US Markets : अमेज़न में जोश से वॉल स्ट्रीट को मिला सपोर्ट, लेकिन ब्याज दरों पर मिली निराश से जोश पड़ा ठंडा

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।