Stock Markets: आज भारतीय बाजारों की शुरुआत निगेटिव नोट के साथ हुई है। निफ्टी 17 हजार 500 के नीचे फिसला गया और निफ्टी बैंक में करीब 300 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं मिडकैप में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला।
Stock Markets: आज भारतीय बाजारों की शुरुआत निगेटिव नोट के साथ हुई है। निफ्टी 17 हजार 500 के नीचे फिसला गया और निफ्टी बैंक में करीब 300 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं मिडकैप में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला।
आज कैसा है ग्लोबल और इंडियन मार्केट का सेटअप इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि US बॉन्ड बाजार से दुनिया में घबराहट फैली है। US की 2 साल की यील्ड 4.54% के पार निकली है । US की 10 साल की यील्ड 4.13% पर पहुंची है। डॉलर के मुकाबले रुपया में कमजोरी बढ़ी है और कल रुपया 83 के पार निकला था।
उन्होंने आगे कहा कि 20 DMA से नैस्डेक कल घूमा है। बॉन्ड यील्ड और टेक शेयरों की चाल बिलकुल उलटी है। US में ब्याज दरें कहां रुकेंगी इसकी कोई सफाई नहीं है।
Stock Market: इंट्राडे में करनी है कमाई तो इन शेयरों पर लगाए दांव, खबरों के दम पर मिल सकता है मुनाफा
निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि SGX निफ्टी सपोर्ट जोन पर खुलने के संकेत है। निफ्टी का 17,350 पर पहला सपोर्ट है जबकि 17,350-17,250 बड़ा सपोर्ट जोन है। वहीं 17,250-17,350 पर खरीदारी पर अच्छा रिस्क-रिवॉर्ड है। 17,250 टूटा तो लॉन्ग सौदों से निकलें है।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
वहीं बैंक निफ्टी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि रुपये की कमजोरी का निफ्टी बैंक पर कल असर पड़ा था। निफ्टी बैंक अब भी सबसे मजबूत इंडेक्स है। 39,500 मिले तो खरीदारी का शानदार मौका है। एक्सिस के नतीजे आज, कोटक, ICICI बैंक के शनिवार को आएंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।