Stocks In News Today: शेयरों की हर चाल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
Stocks In News Today: शेयरों की हर चाल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
फोकस में INDUSIND BANK
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank ) ने 19 अक्टूबर को 30 सितंबर 2022 को खत्म हुई दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफे में सालाना आधार पर 55.8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह 1,786.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।गौरतलब है कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक का मुनाफा 1,146.7 करोड़ रुपये पर रहा था।
आज आए नतीजों के मुताबिक सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 17.6 फीसदी की बढ़त के साथ 4,302.05 करोड़ रुपये पर रही है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 3,658.44 करोड़ रुपये पर रही थी।
फोकस में LUPIN
कंपनी Sunovion Pharma से 2 इनहेलेशन ब्रांड खरीदेगी। कंपनी $75 Mn में Brovana और Xopenex ब्रांड खरीदेगी। दोनों दवाओं की Combined बिक्री $60 Mn है। नए अधिग्रहण से इनहेलेशन पोर्टफोलियो में विस्तार होगा।
SHOPPERS STOP फोकस में
दूसरी तिमाही में कंपनी का फुटफॉल 29.8m प्री-कोविड लेवल से बढ़कर 40.8m हुआ है। ब्युटी सेगमेंट में बिक्री 15% से बढ़कर 45% रही। जबकि प्राइवेट लेबल से बिक्री में 15% योगदान है। बिक्री में लॉयल्टी मेंबर्स का 77% योगदान है। ई-कॉमर्स से बिक्री 8% बढ़कर 64 करोड़ रुपये रही। नवंबर तक 6 नए स्टोर खोलने की तैयारी है। पूरे साल में 12-15 स्टोर खोलने की तैयारी है।
फोकस में JSPL
JSPL ने Greenko के साथ करार किया है। कंपनी ने 1,000 MW कार्बन फ्री एनर्जी के लिए करार किया है। ओड़िशा के अंगुल प्लांट के लिए करार हुआ है।
BEL का करार
BEL ने Triton Electric Vehicle के साथ करार किया है। हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स के मैन्युफैक्चरिंग के लिए करार किया है।
फोकस में Tata Motors
Tata Motors का Evera के साथ करार किया है। 2000 XPRES-T EVs के लिए करार किया है।
फोकस में Aarti Ind
Aarti Ind के डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट आज है।
AU SMALL FIN पर फोकस में
30 सितंबर 2022 को खत्म हुई दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफे में सालाना आधार पर 23 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह 342 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।गौरतलब है कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक का मुनाफा 278.5 करोड़ रुपये पर रहा था।सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 43 फीसदी की बढ़त के साथ 1,083.3 करोड़ रुपये पर रही है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 753.1 करोड़ रुपये पर रही थी।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।