Groww Share Price: आईपीओ के बाद 72% चढ़ा शेयर, अब खरीदें, बेचें या होल्ड करें? जानिए एक्सपर्ट और चार्ट से

Groww Share Price: दिग्गज स्टॉक ब्रोकिंग फर्म Groww का शेयर IPO के बाद 72 प्रतिशत चढ़ चुका है। Jefferies जैसे ब्रोकरेज भी स्टॉक पर बुलिश हैं। टेक्निकल चार्ट भी खास संकेत दे रहे हैं। जानिए Groww के शेयरों को निवेशक Buy करें या Sell या फिर Hold।

अपडेटेड Dec 22, 2025 पर 10:42 PM
Story continues below Advertisement
Jefferies ने Groww के लिए 180 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Groww Share Price: दिग्गज स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी Groww के शेयरों में सोमवार को करीब 6.5 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। यह उछाल तब आया, जब विदेशी ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने कंपनी पर कवरेज शुरू करते हुए शेयर पर पॉजिटिव नजरिया रखा। ब्रोकरेज ने Groww के ब्रोकिंग बिजनेस, नए इनिशिएटिव्स और मार्जिन बढ़ने की संभावनाओं को मजबूत बताया है।

हालांकि, आखिरी के कुछ मिनटों में भारी मुनाफावसूली के चलते Groww का शेयर 1.62% की बढ़त के साथ 163.48 रुपये पर बंद हुआ।

Groww के लिए Jefferies का टारगेट


Jefferies ने Groww के लिए 180 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस से करीब 12 प्रतिशत ऊपर है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास ऐसे कई ग्रोथ ड्राइवर्स हैं, जिनकी मदद से FY26 से FY28 के दौरान EPS में करीब 35 प्रतिशत CAGR हासिल किया जा सकता है।

लिस्टिंग के बाद से 72% तक की तेजी

Groww का शेयर लिस्टिंग के बाद से अब तक करीब 72 प्रतिशत चढ़ चुका है। यह फिलहाल अपने IPO प्राइस 100 रुपये से लगभग दोगुने स्तर पर ट्रेड कर रहा है। सोमवार का सेशन शेयर के लिए लगातार तीसरा तेजी वाला दिन रहा। इससे पहले के सेशन में ही शेयर में करीब 12 प्रतिशत की उछाल देखी गई थी।

Jefferies ने Groww को लेकर क्या कहा

Jefferies ने Groww पर ‘Buy’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज का कहना है कि FY21 में ब्रोकिंग बिजनेस शुरू करने के बावजूद Groww बहुत तेजी से भारत का सबसे बड़ा ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म बन गया है, खासकर एक्टिव क्लाइंट्स के मामले में।

Jefferies के मुताबिक, Groww की मार्केट शेयर करीब 26 प्रतिशत है। यह इसके सबसे नजदीकी प्रतिद्वंद्वी के 16 प्रतिशत से काफी ज्यादा है। म्यूचुअल फंड बिजनेस से आने वाला यूजर बेस, मोबाइल-फर्स्ट एक्सपीरियंस और मजबूत ऑर्गेनिक कस्टमर एक्विजिशन कंपनी की बड़ी ताकतें मानी गई हैं।

कमाई बढ़ाने के बड़े मौके

Jefferies का मानना है कि Groww का ग्रोथ मॉडल काफी हद तक Robinhood जैसे ‘प्रोडक्ट वेलोसिटी’ अप्रोच पर आधारित है, जहां लगातार नए प्रोडक्ट लॉन्च कर यूजर एंगेजमेंट और कमाई दोनों बढ़ाई जाती हैं।

ब्रोकरेज के मुताबिक, Groww के करीब 50 प्रतिशत क्लाइंट एसेट्स अभी ऐसे प्रोडक्ट्स में हैं, जिनसे कंपनी को सीधी कमाई नहीं होती, जैसे म्यूचुअल फंड। यही वजह है कि हाई-यील्ड प्रोडक्ट्स के लिए क्रॉस-सेलिंग का बड़ा मौका मौजूद है।

मार्जिन ट्रेडिंग, वेल्थ मैनेजमेंट, कमोडिटीज और लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज जैसे नए बिजनेस में भी संभावनाएं हैं। ब्रोकरेज के मुताबिर, ये FY28 तक कंपनी के कुल रेवेन्यू में करीब 20 प्रतिशत योगदान दे सकते हैं। FY25 में यह हिस्सा करीब 1 प्रतिशत था।

मार्जिन में सुधार की उम्मीद

Jefferies ने मार्जिन एक्सपैंशन को Groww के लिए बड़ा री-रेटिंग ट्रिगर बताया है। ब्रोकरेज का कहना है कि FY26 में ब्रोकिंग रेवेन्यू में कमजोरी और वेल्थ मैनेजमेंट में शुरुआती निवेश की वजह से मार्जिन पर दबाव रह सकता है। इसके बावजूद, FY26 के निचले स्तर से एडजस्टेड EBITDA मार्जिन में करीब 700 बेसिस पॉइंट्स का सुधार देखने को मिल सकता है।

Groww को Jefferies ने दिसंबर 2027 के EPS के 33 गुना वैल्यूएशन पर वैल्यू किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि फिलहाल Groww का शेयर वैश्विक प्रतिद्वंद्वी र Robinhood के मुकाबले डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। लेकिन, जैसे-जैसे नए बिजनेस स्केल होंगे, यह अंतर कम हो सकता है। वहीं, घरेलू प्रतिद्वंद्वी Angel One के मुकाबले Groww को बेहतर ग्रोथ और मार्जिन के चलते प्रीमियम मिलना चाहिए।

टेक्निकल चार्ट क्या इशारा कर रहे हैं

Choice Broking की रिसर्च एनालिस्ट अमृता शिंदे के मुताबिक, Groww का शेयर बुलिश रिवर्सल के संकेत दे रहा है। लिस्टिंग के बाद शेयर ने 193.90 रुपये का हाई बनाया था। इसके बाद इसमें हेल्दी करेक्शन देखने को मिला।

उनका कहना है कि अगर शेयर 175 रुपये के रेजिस्टेंस लेवल के ऊपर मजबूत क्लोजिंग देता है, तो तेजी को और मजबूती मिलेगी। ऐसे में अगला टारगेट 200 रुपये तक जा सकता है। RSI करीब 66.41 पर है और ऊपर की ओर बढ़ रहा है। वहीं, शेयर 20-दिन की EMA से ऊपर बना हुआ है।

Groww IPO और लिस्टिंग की कहानी

Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures ने शेयर बाजार में अपने IPO प्राइस से 14 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्टिंग की थी। कंपनी का 6,632 करोड़ रुपये का IPO निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा और इसे कुल मिलाकर करीब 18 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

Share Markets: शेयर बाजार की कल 23 दिसंबर को कैसी रहेगी चाल? सेंसेक्स दो दिन में 1,100 अंक उछला

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।