Credit Cards

HCC के शेयरों में 16% की दमदार रैली, कई ब्लॉक डील में 83 करोड़ रुपये के लेन-देन के चलते चढ़े शेयर

आज कारोबार के आखिरी घंटे के दौरान HCC स्टॉक में कई बड़े डील हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के शेयरों में 9 ब्लॉक डील में कुल 4.5 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ है, जो कि 3.3 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इसके चलते आज कंपनी के शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिला है

अपडेटेड Jun 22, 2023 पर 5:58 PM
Story continues below Advertisement
हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) के शेयरों में आज 22 जून को 16 फीसदी की दमदार रैली आई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) के शेयरों में आज 22 जून को 16 फीसदी की दमदार रैली आई है। यह स्टॉक NSE पर 16.35 फीसदी की बढ़त के साथ 21.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, आज कारोबार के आखिरी घंटे के दौरान स्टॉक में कई बड़े डील हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के शेयरों में 9 ब्लॉक डील में कुल 4.5 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ है, जो कि 3.3 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इसके चलते आज कंपनी के शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिला है।

    9 ब्लॉक डील से जुड़ी डिटेल

    इन ब्लॉक डील के बायर्स और सेलर्स का तुरंत पता नहीं चल सका है। इस डील के तहत प्रति शेयर 18.6 रुपये की औसत कीमत पर शेयरों का लेन-देन हुआ। इसका टोटल ट्रांजेक्शन साइज 83.5 करोड़ रुपये बताया गया है।


    मार्च तिमाही के नतीजे

    वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में HCC लिमिटेड के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 1092.46 फीसदी का भारी उछाल आया है और यह बढ़कर 189.84 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 15.92 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी की शुद्ध बिक्री 5.94 फीसदी बढ़कर 3094.09 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2920.6 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा, मार्च तिमाही में एचसीसी का 328.4 करोड़ रुपये का EBITDA एक साल पहले की अवधि में 407.36 करोड़ रुपये से 19.38 फीसदी अधिक है।

    कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

    HCC के शेयरों में पिछले एक महीने में 26 फीसदी की दमदार रैली देखी गई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 17 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके शेयरों में 70 फीसदी का उछाल आया है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।